Vivek Bajaj net worth, Wiki, Bio, age, wife, family 2023

आज के इस लेख के तहत हम आपको Vivek Bajaj net worth, age, wife , family के बारे में बताने वाले है।

भारत के महान शेयर मार्किट निवेशकों की लिस्ट में यह एक महत्वपूर्ण स्थान रखते है। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन के कारण यह स्थान प्राप्त किया है।

तो यदि आप भी निवेश करने की सोच रहें है, तो ऐसी महान सदस्यों की कहानी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। तो चलिए आगे बढ़ते है और Vivek Bajaj Net Worth, उम्र, पत्नी, परिवार से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करते है।


Vivek Bajaj – Who Is Vivek Bajaj ?

Vivek Bajaj Photo

विवेश बजाज एक अनुभवी Stock Market Investor, Intraday Trader, Youtuber, Co-Founder Of Elearnmarkets And Stockedge हैं। इन्हे यह स्थान इनकी कड़ी मेहनत एवं लगन के कारण प्राप्त हुआ है।

इनका जन्म 11 नवंबर 1978 को कलकत्ता में हुआ था। इस समय इनकी अय्यू 44 वर्ष है। इनके पिता का नाम Bajrang Lal Bajaj है। इनकी पत्नी का नाम Etee है।

यह शेयर बाजार से सही और सटीक तरीके से पैसा  अपने अनुभव और कौशल की मदद से खुदरा निवेशकों को कमाना सिखाते हैं।

Key Highlights of Vivek Bajaj

NameVivek Bajaj
Date Of Birth       1978
Age         44 Year
Birthplace  Calcutta
Father Occupation       Farmer
Religion Hindu
Weight70 kg  
Height    5.5 feet.
Wife nameEtee
Family Father, Mother, Wife and Kids
HomeTownCalcutta
EducationMBA
Vivek Bajaj Net Worth  100 cr. (Estimated)
Monthly income50 lakh to 2 crore

Vivek Bajaj Education

इनकी शिक्षा की बात की जाए, तो विवेक बजाज बचपन से ही काफी ज़्यादा होशियार रहें है। और इन्होने अपनी शिक्षा भी काफी नामी ग्रामी कॉलेज एवं विश्विद्यालय से प्राप्त की है।

तो चलिए जानते है, कहा से सबसे पहले इन्होने सेंट. जेवियर कॉलेज, कलकत्ता से स्कूली शिक्षा पूरी की। जिसके बाद इन्होने कलकत्ता विश्वविद्यालय के साथ-साथ ICAI में प्रवेश लिया और अंत में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वर्ष 2003 – 2005 में IIM इंदौर से MBA की उपाधि हासिल की।


Starting of Vivek Bajaj career

विवेक बजाज ने शेयर मार्किट की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2002 में रखा था। यदि आप हिसाब लगाए, तो 21 साल का अनुभव है। इस समय विवेक बजाज एक सेलेब्रिटी अपनी मेहनत लगन के कारण बन चुके हैं।

विवेक बजाज ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए विवेक बजाज ने कई ट्रेडिंग फर्में शुरुआत की थी। जोकि इस समय भारत की सबसे प्रसिद्ध फर्म हैं।


Skills and Knowledge Area of Vivek Bajaj

  • वित्त
  • संजात
  • शिक्षा
  • पूंजी बाजार
  • अर्थशास्त्र
  • उद्यमशीलता
  • प्रारंभिक पूँजी
  • इंट्राडे ट्रेडिंग
  • उद्यम पूंजी
  • आर्थिक
  • इक्विटी अनुसंधान

Stockedge by Vivek Bajaj

स्टॉकेज प्लेटफॉर्म की शुरुआत विवेक बजाज ने वर्ष मई 2015 में की थी। इस प्लेटफार्म पर यह निवेशक और कुछ अनुभवहीन व्यापारियों को सही तरीके से ट्रेडिंग और बाजार विश्लेषण की जानकारी देते है।

इसके सतह ही आपको यह भी बता दें, की स्टॉकएज के इस समय में 20 लाख से अधिक डाउनलोड और 5 लाख से अधिक सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं। जोकि इनसे काफी कुछ सीख रहें है।


Vivek Bajaj Net Worth

Vivek Bajaj ने अपनी मेहनत और लगन के कारण इतने सालो में काफी पैसा कमाया है। जिसके ज़रिए ही इन्होने अपनी काफी सारी ट्रेडिंग फर्म्स खोली है। जिनके तहत भी इन्हे काफी अच्छा रेवेन्यू मिल जाता है। मिली जानकारी एवं अनुमान के अनुसार विवेक बजाज की मासिक कमाई 50 लाख से 2 करोड़ के बीच है। जोकि एक काफी अच्छी रकम है।


FAQ’S :-

Q1. विवेक बजाज क्या करते हैं ?

Ans :- विवेक बजाज क्रेडेंट इंफोएज के सह-संस्थापक हैं, जो सभी के लिए वित्त को सरल 
बनाने में शामिल उद्यम है। उनके पास वित्तीय बाजार में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है। 
वह एक चार्टर्ड एकाउंटेंट, कंपनी सचिव और आईआईएम इंदौर से एमबीए हैं।

Q2. विवेक बजाज को संपर्क कैसे कर सकता है ?

09:00 पूर्वाह्न - 7:30 अपराह्न,
विवेक बजाज, कोटद्वार रोड, नजीबाबाद, जिला-बिजनौर यूपी।
बिक्री : +91 7055010590। सेवा: +917055010594

Q3. विवेक बजाज की योग्यता क्या है ?

Ans :- श्री विवेक बजाज ( MBA (IIM इंदौर ) ; ACA; ACS; M.Com. Co-Founder StockEdge ) के 
पास इक्विटी, ऑप्शंस, करेंसी और कमोडिटी मार्केट में ट्रेडर के रूप में 18 से अधिक वर्षों का अनुभव भी है।

Q4. स्टॉकएज के प्रतियोगी कौन हैं ?

Ans :- स्टॉकएज.कॉम के अप्रैल 2023 मे Trendlyne.com, nseindia.com, screener.in, 
Chartink.com प्रतियोगी हैं।

Read Also :-

Leave a Comment