Ttml Share Price Target :- नमस्कार दोस्तों, आपने Telecom क्षेत्र में TTML यानी कि Tata tele service limited का नाम तो अवश्य सुना होगा। यह ग्रुप TATA कंपनी का ही है और टाटा company के द्वारा ही चलाया जाता है।
अगर आप इस TTML company में अपना पैसा invest करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं, कि आने वाले भविष्य में TTML company करेगी या फिर नहीं और फिर इस TTML company में पैसा Invest करना सही रहेगा या फिर नहीं या आने वाले समय मे TTML company का Share price बढ़ेगा या फिर घटेगा ।
अगर आप इन सभी चीजों को जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढे क्योंकि इस लेख में हमने TTML company का सभी analysis को स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है, तो आप इसे ध्यान से पढ़ें और समझें।
Ttml Company के बारे में कुछ जानकारी
Ttml Company एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना 1996 में की गई थी। Ttml Company को टाटा टेली सर्विसेज लिमिटेड के नाम से भी जानी जाती है।
टाटा के समूह के अंदर यह कंपनी भी शामिल कंपनी है इस कंपनी के द्वारा किए जाने वाला कार्य टेलिकॉम सेक्टर के लिए किया जाता है ब्रांड बेड और दूरसंचार जैसी सुविधाएं इसी कंपनी के द्वारा दी जाती है।
Ttml Company का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। और यह एक पब्लिक कंपनी है। कंपनी के मालिक की अगर बात की जाए तो रतन टाटा के द्वारा इस कंपनी की शुरुआत की गई है, जिसे वर्तमान समय में सार्वजनिक कर दिया गया है। अब कोई भी व्यक्ति इस कंपनी का शेयर लेकर इसमें हिस्सेदारी प्राप्त कर सकता है।
Ttml Share Price Graph

Ttml Share Price Target 2023
लगभग सभी जानते हैं, कि Ttml कंपनी के द्वारा टेलीकॉम सेक्टर में कार्य किया जाता है। इस कंपनी के द्वारा B2B और B2C पर कार्य किया जाता है।
इस कंपनी को लेकर विशेषज्ञों के द्वारा कुछ जानकारी शेयर की गई थी, जो कि कुछ इस प्रकार है – Ttml Share Price Target 2023 मैं पहला टारगेट शेयर ₹75 रहेगा तथा वहीं दूसरी तरफ इसका दूसरा टारगेट शेयर प्राइस ₹90 रूपये रहेगा।
Ttml कंपनी के द्वारा B2C में अच्छी पकड़ हासिल नहीं है, इसके विपरीत B2B में इस कंपनी की पकड़ बहुत ही मजबूत है, जिसके चलते कंपनी छोटे मध्यम उद्यम के में टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी सर्विस प्रदान करती हैं।
जानकारी के मुताबिक पता चला है, कि आने वाले दिनों में यह कंपनी जल्द ही 5G लॉन्च करने वाली है, क्योंकि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है। जिसके चलते कंपनी समय के साथ-साथ खुद को बहुत अपडेट कर रही है और अभी कंपनी 5G लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
Ttml Share Price Target 2023 | |
First Target | ₹75 |
Second Target | ₹90 |
Ttml Share Price Target 2024
Ttml कंपनी के द्वारा कहा गया है कि जल्द ही स्मार्ट इंटरनेट को लांच किया जाएगा इस प्रकार की घोषणा कंपनी के द्वारा की गई है, जिसमें क्लाउड पर सिक्योरिटी तो शामिल रहेगी ही, उसी के साथ में हाई स्पीड इंटरनेट भी शामिल रहेगा।
यह सर्विस ऐसे उद्यम के लिए रहेगी, जिनका बिजनेस डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ा हो। इसी बीच विशेषज्ञों के द्वारा इन सभी को देखते हुए कहा गया है, कि Ttml Share Price Target 2024 में पहला टारगेट शेयर प्राइस ₹120 रुपए हो सकता है तथा वही दूसरा टारगेट शेयर प्राइस ₹125 हो सकता हैं।
इस कंपनी के द्वारा अपनी सर्विसेज को और बेहतर बनाने के लिए लगातार नई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की जा रही है, कैसे भी करके कंपनी चाहती है कि इस इंडस्ट्रीज में इनकी एक अच्छी पहचान बन सके।
Ttml कंपनी ने अभी हाल ही में जूम कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है, क्योंकि इसके जरिए देश में वीडियो कम्युनिकेशन को बेहतर बनाना है, इसे बेहतर बनाने के लिए ही कंपनी के द्वारा इस प्रकार का निर्णय लिया गया है।
Ttml Share Price Target 2024 | |
First Target | ₹120 |
Second Target | ₹125 |
Ttml Share Price Target 2025
धीरे-धीरे कंपनी अन्य बिजनेस सेगमेंट पर भी कार्य कर रही है और इन पर भी अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए इस कंपनी के द्वारा अपने कनेक्शन को अधिक से अधिक बनाऐ जा रहें है, ताकि अगर एक बार अच्छे कनेक्शन बन जाए तो उसके बाद यह मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बना लेगी।
वर्तमान समय में कंपनी इसी पर अपना सबसे अधिक ध्यान लगा रही है। इन सभी को देखकर लगता है, कि Ttml Share Price Target 2025 में पहला टारगेट शेयर प्राइस ₹150 रहेगा तथा वही दूसरा टारगेट शेयर प्राइस ₹160 रहेगा।
जैसे कि वर्तमान समय में कंपनी एक स्मार्ट इंटरनेट पर कार्य कर रही है, जिसकी वजह से डिजिटल कंपनियों को इस कंपनी के द्वारा काफी सुरक्षा की सुविधाएं मिलेगी।
डिजिटल कंपनियों को इस कंपनी के द्वारा एक सुरक्षित इंटरनेट मिलेगा एक फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी जिसकी वजह से देर से होने वाले कार्यों को कम समय में किया जा सकेगा।
यह कंपनी साइबर के खतरे को काफी कम करते हुए नजर आ रही है। और यह सुविधाएं इस कंपनी के द्वारा छोटे और उद्यम कम्पनियों को बहुत ही कम कीमत पर मिलने वाली है, जिसकी वजह से कंपनी की ग्रोथ को कोई नहीं रोक सकता है।
Ttml Share Price Target 2025 | |
First Target | ₹150 |
Second Target | ₹160 |
Ttml Share Price Target 2026
वर्तमान समय में कंपनी भविष्य को बेहतर बनाने के लिए ऐसी टेक्नोलॉजी पर कार्य कर रही है, जिसकी डिमांड आने वाले समय में बहुत अधिक होने वाली है।
जैसे कि आज भी ऐसी अनेक सारी कंपनियां मौजूद है, जोकि डिजिटल प्लेटफॉर्म से कनेक्टेड नहीं है और आने वाले समय में यह सब कंपनी डिजिटल प्लेटफॉर्म से कनेक्ट होगी, इसके लिए कंपनी बेहतर प्लानिंग कर रही है।
इन सभी को देखते हुए जानकारी पता चली है, कि Ttml Share Price Target 2026 में पहला टारगेट शेयर प्राइस ₹190 देखने को मिल सकता हैं, वहीं दूसरा टारगेट शेयर प्राइस ₹200 देखने को मिलने वाला हैं।
Ttml कंपनी अपना एक इकोसिस्टम बनाने की सोच रही है और यदि कंपनी के द्वारा अपना इकोसिस्टम बना लिया जाता है तो उसके बाद कंपनी को काफी लंबे समय तक फायदा मिलता रहेगा।
इन सभी को देखने के बाद शेयर होल्डर्स को काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं, पहले भी इस कंपनी के द्वारा अपने शेयर होल्डर्स को काफी अच्छे रिटर्न दिए जा चुके हैं।
Ttml Share Price Target 2026 | |
First Target | ₹190 |
Second Target | ₹200 |
Ttml Share Price Target 2030
लगातार टाटा ग्रुप की कंपनियों के द्वारा पिछले कुछ सालों से शेयर्स होल्डर को काफी अच्छे रिटर्न दिए गए हैं टाटा ग्रुप के द्वारा अपनी इन सभी कंपनियों पर अच्छी नजर थी।
जिसे देखकर विशेषज्ञों ने कुछ जानकारी साझा की है, जानकारी में Ttml Share Price Target 2030 के लिए पहला टारगेट शेयर प्राइस ₹600 तक जा सकता है तथा वही दूसरा टारगेट शेयर प्राइस ₹660 तक जा सकता हैं।
वर्तमान समय में यह कंपनी टेलिकॉम सर्विसेज बिज़नस पर कार्य कर रही है, जिसके चलते भविष्य में आने वाली टाटा कंपनियों को इसके द्वारा काफी फायदा मिलने वाला है और वह कंपनियां बड़ी आसानी से इन टेलिकॉम सर्विसेज का उपयोग कर सकेगी।
टाटा समूह की कंपनियां जिनमें अनेक सारे निवेशकों के द्वारा निवेश किया गया है, क्योंकि टाटा समूह की कंपनियों के द्वारा निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न दिया गया है और Ttml कंपनी भी टाटा समूह की ही एक कंपनी है।
Ttml Share Price Target 2030 | |
First Target | ₹600 |
Second Target | ₹660 |
Ttml Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Year | Target 1. | Target 2. |
2023 | ₹75 | ₹90 |
2024 | ₹120 | ₹125 |
2025 | ₹150 | ₹160 |
2026 | ₹190 | ₹200 |
2027 | ₹600 | ₹660 |
Ttml Share Holding Pattern

Promoters | 74.36% |
Retail And Others | 28.27% |
Foreign Institutions | 2.32% |
Mutual Funds | 0.05% |
5 years share price graph of TTML company

Ttml Company की Strength
चलिए अब हम आपको Ttml Company की वित्तीय ताकत के बारे में कुछ जानकारी बताते हैं, जिसे जानने के बाद आप कंपनी की वित्तीय ताकत को जान जाएंगे।
- वर्ष 2020 में इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,714 करोंड़ तक जा पहुंचा था लेकिन वही वर्ष 2021 के जनवरी के महीने में यह नेट प्रॉफिट गिर कर 1,997 करोंड़ ही बचा वहीं दूसरी तरफ 2021 के मार्च महीने में Total Asset 1,714 करोंड़ थी जो कि दिसंबर महीना आते आते 1,508 करोंड़ करोड़ ही बची थी।
- वर्तमान समय में कंपनी EPR में Negative दिखाई दे रही हैं। यानी कि वर्तमान समय में यह कंपनी पूरे तरीके से लॉस में चल रही है।
- PE Ratio में यह कंपनी अभी तक तो लॉस में हैं।
FAQ,S :-
Q1. TTML company full from
Ans. TTML company का full from " Tata Teleservices (Maharashtra) Limited " होता है।
Q2. TTML company में पैसा invest करना चाहिए या नही ?
Ans. अब हम पूर्ण रूप से यह नहीं बता सकते हैं, कि आप TTML company में पैसा Invest कर सकते हैं या नहीं ऊपर में दी गई जानकारियों से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि आपको Sail company में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।
Q3. TTML company का मालिक कौन है ?
Ans. हम आपके जानकारी के लिए बता दे, कि TTML company का कोई मालिक नही है, बल्कि इसे TATA GROUP द्वारा हैंडल किया जाता है।
Q4. TTML company का current share price
Ans. TTML company का current share price ₹61.50 के आस पास है। बाकी इसमे रोजाना उतार चढ़ाव होते रहता है।
[ conclusion, निष्कर्ष ]
अगर आप इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े होंगे तो आपको पता चल गया होगा, कि TTML company में पैसा इन्वेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा या नहीं और आने वाले समय में TTML करेगी या फिर Down जाएगी।
इस लेख में दी गई जानकारी अगर आपको समझ में नहीं आती है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
Also Read :-