Trident Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

Trident Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 :- :- दोस्तों, इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे, कि Trident Share के 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 मे Target Share Price क्या होगा और भविष्य में Trident Share कैसा प्रदर्शन करेगा ?

इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे, कि future के नजर से Trident Share मे निवेश करना कैसा रहेगा और आपको इस Trident Share मे निवेश करना चाहिए या नही ?

तो यदि आप जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़िये और चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।


Trident Ltd. के बारे में कुछ जानकारी

Trident Share price target के बारे में जानने से पहले हम कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। Trident Ltd. Textiles, Paper और Chemical सहित विभिन्न उद्योगों में काम करने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी है।

Global Market में मजबूत उपस्थिति के साथ Trident ने खुद को सभी क्षेत्रों में Leading company के रूप में स्थापित किया है।

Textiles industry में Trident अपने उच्च गुणवत्ता वाले Yarn, Towels, Fabrics और Home Textiles उत्पादों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा Trident का Paper Division टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल पेपर उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के उत्पादन में माहिर है।

Trident Textiles और पेपर के अलावा chemical उद्योग में भी काम करता है। कंपनी औद्योगिक रसायनों और Agrochemicals सहित विभिन्न प्रकार के Chemicals का निर्माण करती है। 


Trident Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

Trident Current Share Price Graph

Trident Share Price target 2024

2024 में विश्लेषकों ने Trident Ltd. के लिए विभिन्न Share Price target का अनुमान लगाया है। यह लक्ष्य कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन विकास की संभावनाओं और मौजूदा बाजार स्थितियों के व्यापक विश्लेषण पर आधारित है।

Trident Share Price target 2024 के लिए पहला Share Price target ₹40 और दूसरा Share Price target ₹55 बताया गया है।

Trident Ltd. ने अपने कुछ Product के Segment में 150 देशों से भी ज्यादा देशों में अपने Product को स्थापित किया है और मजबूती से market में काम भी कर रहा है। इसलिए इसको देखते हुए विश्लेषकों ने Trident Ltd. का यह Share Price target निश्चित किया है।

Trident Share Price Target 2024
First Target₹40
Second Target₹55

Trident Share Price target 2025

2024 से आगे देखते हुए हम 2025 में Trident के शेयर की कीमत के लिए विश्लेषकों की अनुमान की जांच कर सकते हैं।

कंपनी के Financial Performance, प्रत्याशित उद्योग के रुझान और बाजार की गतिशीलता पर विचार करके विश्लेषकों ने Trident Share Price target 2025 ₹60 बताया है। वहीं पर दूसरा Share Price target ₹65 बताया है।

इस वर्ष के लिए Share Price target कंपनी की विकास संभावनाओं और संभावित बाजार अवसरों को देखते हुए निश्चित किया गया है।

कंपनी ने यह बोला है, कि वह अपने business में 2025 तक काफी विरोध करने वाली है, क्योंकि वह लगभग 7200 करोड रुपए का Investment कर रही है और उनका काम plan के अनुसार ही चल रहा है।

साथ ही कंपनी का लक्ष्य यह है, कि हर साल कंपनी 12% की वृद्धि के साथ ₹250000000 तक के बॉटम लाइन तक पहुंचे।

Trident Share Price Target 2025
First Target₹60
Second Target₹65

Trident Share Price target 2026

आइए अब हम 2026 की तरफ बढ़ते हैं। 2026 तक विश्लेषक कंपनी के प्रदर्शन के रुझान बाजार की स्थिति और दीर्घकालिक विकास क्षमता का आकलन करके एक नए Share Price target के बारे में बताया है।

विश्लेषकों के अनुसार Trident Share Price target 2026 में ₹72 बताया है। साथ ही दूसरा Share Price target ₹80 के लिए बताया है।

Trident अपने ग्राहकों को बेहतरीन quality के Product उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। जिसके कारण बाजार में कंपनी के Product की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में कंपनी अलग-अलग जगहों पर अपने नए प्लांट भी Setup कर रही है और यह योजना काफी हद तक पूरी भी हो चुकी है।

इस तरह से कंपनी अधिक Profit Margin काम आ पाएगी और कंपनी के शेयर मूल्यों में भी वृद्धि होगी। तो अगर आप Trident Ltd. में long-term के लिए निवेश करते हैं, तो आपको अच्छा फायदा मिल सकता है।

Trident Share Price Target 2026
First Target₹72
Second Target₹80

Trident Share Price target 2030

दूर के भविष्य के लिए शेयर की कीमतों का अनुमान लगाना स्वाभाविक रूप से चुनौतीपूर्ण है। परंतु विश्लेषकों ने 2030 में Trident के लिए दीर्घकालिक Share Price target भी प्रदान किया है।

कई Brokerage Firm द्वारा Trident Share Price target 2030 के लिए ₹250 सेट किया है। वही कुछ Brokerage Firm ने एक दूसरा Share Price target ₹300 भी बताया है।

अगर Trident Ltd. अपनी Investment की योजना को लेकर सफल होती है तो कंपनी का Share Price target काफी हद तक बढ़ जाएगा। और आजकल कंपनी Textiles industry, Paper industry और Chemical industry के साथ-साथ Energy और FMCG sector में भी काफी ज्यादा Growth करती हुई दिखाई दे रही है।

हालांकि अभी Energy और FMCG sector से कंपनी को अधिक लाभ नहीं हो पाया है परंतु कंपनी ने इन दोनों ही sector के लिए अलग Investment और योजना बनाई है। जिसके कारण कंपनी के Business में उछाल देखने को मिल सकता है।

Trident Share Price Target 2030
First Target₹250
Second Target₹300

Trident Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

Year1st Target Price2nd Target Price
2024₹ 40₹55
2025₹60₹65
2026₹72₹80
2030₹250₹300

Trident Ltd. की Strength

Trident Ltd. कंपनी की अपनी कुछ Strong Point भी हैं जो कंपनी को वित्तीय रूप से काफी मजबूत बनाती है।

  • कंपनी का ROE 15.17% है, जो कि पिछले 3 वर्षों से बना हुआ है।
  • कंपनी की Profit Growth पिछले 3 वर्षों से 30% है।
  • कंपनी के पास Strong Manufacturing Capabilities है, जिसके कारण कंपनी ग्राहकों की मांगों को पूरा करती है और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करती है।
  • कंपनी संस्थान Sustainability पर focus कर रही है। कंपनी responsible sourcing, energy conservation, waste management, और use of eco-friendly materials के उपयोग पर जोर देती है।
  • कंपनी का मजबूत वितरण नेटवर्क है, क्योंकि कंपनी Domestic और इंटरनेशनल दोनों ही स्तर पर कार्य कर रही है।
  • कंपनी Make in India के तहत कार्य करती है।

Trident Ltd. की कमजोरियां

Trident Ltd. कि जहां कुछ Strong Point है वहीं इसके कुछ Weakness भी है। जिसके कारण अगर हम कंपनी में निवेश करते हैं तो हमें Risk भी देखने को मिलता है।

Trident Ltd. कई उद्योगों में कार्य करता है, इसलिए इसका प्रदर्शन बाजार के उतार-चढ़ाव और आर्थिक अनिश्चितताओं से प्रभावित होता है।

कंपनी कच्चे माल के लिए अन्य कंपनियों पर निर्भर रहती है। जैसे कपास, पेपर पल्प और कुछ केमिकल्स।

कंपनी जिस क्षेत्र में कार्य कर रही है वह अत्यधिक प्रतिस्पर्धी हैं और इन उद्योगों में कई Domestic और इंटरनेशनल कंपनियां पहले से मौजूद है।

कंपनी होम टेक्सटाइल Segment में अपने Revenue का 70% से ज्यादा प्राप्त करता है, जो कि मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका से होता है। इसलिए मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के कारण कंपनी के Revenue पर भी असर पड़ता है।


Trident Share Holding Pattern And Graph

Trident Share Holding Pattern And Graph
PROMOTERS73.02%
PUBLIC24.44%
FILL1.6%
DII0.93%
OTHERS0%

Trident Share में Risk क्या है ?

दोस्तों यदि हम पिछले साल की कुछ आंकड़ों की बात करे तो Trident के Share कुछ रिक्स तो नहीं दिखा लेकिन  इस कंपनी के शेयर प्राइस में इतना भी बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला,  यानी कि Trident कंपनी के शेयर में शॉर्ट फॉर्म में रिक्स नहीं दिख रहा है।

लेकिन यदि आप इसे लंबे समय तक होल्ड करके रखेंगे तो आपको थोड़ा बहुत रिक्स उठाना पड़ सकता है.


FAQ’S :-

Q1. क्या Trident निवेश करने के लिए एक अच्छी कंपनी है ?

Ans :- Trident कंपनी ROE और RoCE 10% से ज्यादा है, जो किसी भी निवेशक के लिए 
बहुत अच्छी बात है। कंपनी का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है,

Q2. क्या Trident Limited कर्ज मुक्त कंपनी है ?

Ans :- नहीं, Trident कंपनी कर्ज मुक्त कंपनी नही है, क्योंकि अभी कंपनी पर ₹1,535.51 करोड़ का 
कर्ज बाकी है। लेकिन कंपनी का डेट टू इक्विटी रेशियो 0.46 है, जो  कंपनी के लिए बहुत ज्यादा नहीं है।

Q3. क्या Trident मल्टी बैगर हो सकता है ?

Ans :- यह पहले से ही एक साल में 350% से अधिक के साथ एक बहु-बैगर है।

Q4. क्या Trident एक penny stock है ?

Ans :- नहीं, यह Trident share एक penny stock share नहीं है। यह एक midcap 
company है, जो मल्टी-बैगर है।

( अंतिम विचार)

दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं, कि Trident Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 मे क्या रहेगा और आपको Trident Company के Share मे आपको निवेश करना चाहिए या नही, तो यदि आप इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े होंगे।

तो हमें उम्मीद है, कि अब आप जान चुके होंगे, कि future के नजर से Trident Share कैसा रहेगा, तो इतना सब जानने के बाद चलिए अब इस आर्टिकल को यहीं पर समाप्त करते हैं।


Also Read :- 

Leave a Comment