SAIL Share Price Target 2023 से 2030 तक

यदि आप सेल कंपनी में निवेश करना चाहते है तो आपको कंपनी की वित्तीय स्तिथि एवं SAIL Share Price Target के बारे में ज़रूर जानना चाहिए।

ताकि आप एक सही फैसला ले सकें। तो चलिए बिना समय व्यर्थ किए सेल शेयर प्राइस टारगेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते है।


SAIL Company Limited basic Information

यह सेल कंपनी एक इस्पात मंत्रालय के स्वामित्व वाली एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है।  देश के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के सात महारत्नों में भी इस कंपनी का नाम शामिल है।

इस कंपनी की स्थापना 19 जनवरी 1954 को हुई थी। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है। कंपनी ने अपने काम के कारण अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित किया है। इस समय SAIL Company में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 61,989 है।

अभी इसका शेयर प्राइस 70 – 90Rs है।

Sail Current Share Price Graph

Key Highlights of SAIL Company Limited

Company NameSAIL Limited
Founded Year 24 January 1973
HeadquartersNEW DELHI
Official WebsiteWebsite

SAIL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

SAIL Company Ltd Share Price YearFirst TargetSecond Target
In 2023₹87₹92
In 2024₹98₹102
In 2025₹122₹134
In 2026₹143₹152
In 2030₹300₹325

SAIL Share Price Target 2023

इस कंपनी के वर्तमान स्टॉक ₹78-₹85 के दायरे में है। इसके साथ ही कंपनी का सेक्टर पी/ई 6.74 है और सेल पी/ई सिर्फ 3.63 है। जो यह दिखाता है, की वर्तमान समय कंपनी तुलनात्मक रूप से कम वैल्यूएशन पर ट्रेड हो रही है।

पिछले कुछ वर्षो में SAIL Limited  प्रदर्शन नहीं दिखाया है। जिसका मुख्य कारण कंपनी का खर्च बताया जा रहा है। यदि कंपनी अपने आय के स्त्रोतों पर ध्यान नहीं देती है, तो अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न नहीं दे सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी SAIL Share Price Target 2023 First Target ₹87 Second Target ₹92 ही बना सकती है।

SAIL Share Price Target 2023
First Target₹87
Second Target₹92

SAIL Share Price Target 2024

यह स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) भारत की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनियों में से एक है। SAIL पांच एकीकृत संयंत्रों और तीन विशेष इस्पात संयंत्रों में लोहा और इस्पात का उत्पादन करने के लिए प्रशिद्ध है।

परन्तु कोरोना वायरस के बाद से कंपनी कुछ ज़्यादा अच्छी नहीं चल रही है, परन्तु कंपनी लगातार दोबारा ऊपर उठने  मेहनत कर रही है। सेल कंपनी अपनी खदान की गुणवत्ता में वृद्धि कर दी है।

यदि कंपनी की यह मेहनत सफल रहती है, तो कंपनी अपने ऊपर के क़र्ज़ को भी आसानी से उत्तार  सकती है। कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्तिथि के आधार पर SAIL Share Price Target 2024 First Target ₹98 Second Target ₹102  पूरा कर सकती है।

SAIL Share Price Target 2024
First Target₹98
Second Target₹102

SAIL Share Price Target 2025

इस कंपनी के पास भारत में बहुत सारी जमीन है। जिसकी सहायता से कंपनी अपने आपको ऊपर उठाने का एक मौका ले सकती है।

केंद्रीय बजट 2022-23 में सरकार के कैपेक्स में 36% की वृद्धि के साथ 7.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं। जिसमें सड़कें, रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह, जन परिवहन, जलमार्ग और लॉजिस्टिक इन्फ्रा; प्रधानमंत्री आवास योजना ( पीएमएवाई ) योजना और जल जीवन मिशन में डिमांड बढ़ने के उम्मीद हैं। 

इसके साथ ही डोमेस्टिक स्टील प्रोडक्शन 2022 में 18% से बढ़ा हैं। उम्मीद की जा रही है की आने वाले समय कोन्सुम्प्शन 11.40%.बढ़ सकता है।

तो हो सकता है की SAIL Share Price Target 2025 First Target ₹122 Second Target ₹134 बना सकती है।

SAIL Share Price Target 2025
First Target₹122
Second Target₹134

SAIL Share Price Target 2026

वैसे देखे तो Steel Authority of India Limited (SAIL) अपने  क्षेत्र की सभी कंपनी में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। परन्तु पिछले कुछ वर्षो में कंपनी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

इसके साथ ही सेल के पास एक मजबूत केंद्रीय विपणन ( मार्केटिंग ) संगठन है, जो कंपनी के स्टील उत्पादों के विपणन के लिए जिम्मेदार है। जिसमें माइल्ड स्टील और अलॉय स्टील शामिल हैं।

कंपनी का देश भर में एक भारी डीलर नेटवर्क है। इसकी वजह से कंपनी को अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले थोड़ा एज हैं।

मिली जनकारी के आधार पर SAIL Share Price Target 2026 First Target ₹143 Second Target ₹152 पूरा कर सकें।

SAIL Share Price Target 2026
First Target₹143
Second Target₹152

SAIL Share Price Target 2030

जैसे की हम सभी जानते है की सेल एक सरकार समर्थित कंपनी है। जोकि  प्रतिस्पर्धियों को बढ़ावा देती है। परन्तु पिछले कुछ सालों में कंपनी अपनी बिक्री को कुछ खास नहीं बढ़ा पाई है।

अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने के लिए कंपनी को चाहिए की वहमैनेजमेंट को कैपेसिटी बढ़ाकर अपनी बिक्री बढ़ाने का प्रयास करें।

यदि कंपनी ऐसा करती है, तो लम्बे समय के नज़रिए से अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है। सेल कंपनी SAIL Share Price Target 2030 के अंत तक अपना  First Target ₹300 Second Target ₹325 बना सकती है।

SAIL Share Price Target 2030
First Target₹300
Second Target₹325

SAIL Business Model

सेल लिमिटेड निम्नलिखित कार्यक्षेत्रों में कार्य कर रही है। जो की कुछ इस प्रकार है :-

  • प्लेटें
  • रेलवे उत्पाद
  • कच्चा लोहा
  • सेमी (खिलता है, बिलेट्स, स्लैब)
  • बार्स, रॉड्स और रीबार्स (वायर रॉड्स)
  • हॉट रोल्ड उत्पाद (कॉइल और शीट)
  • पाइप, इलेक्ट्रिकल स्टील और टिन प्लेट्स
  • मिश्र धातु, स्टेनलेस और अन्य विशेष स्टील
  • जस्ती उत्पाद (सादा/नालीदार चादरें और कुंडल)
  • समानांतर निकला हुआ किनारा बीम और संरचनात्मक
  • संरचनाएं (बीम, चैनल, कोण, क्रेन रेल, जेड-टाइप शीट-पिलिंग अनुभाग)

इस्पात संयंत्र

  • भिलाई
  • दुर्गापुर
  • राउरकेला
  • बोकारो और
  • बर्नपुर (आसनसोल)

विशेष इस्पात संयंत्र

  • सलेम
  • दुर्गापुर औरभद्रावती

Strength Of SAIL Limited

  • इस कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में बिक्री वृद्धि 12.09% है।
  • इसके साथ ही कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में 24.22% की लाभ वृद्धि भी की है।
  • सेल लिमिटेड के पास  CFO/PAT 8.09 अच्छा नकदी प्रवाह प्रबंधन है।
  • वर्तमान कंपनी की प्रमोटर्स होल्डिंग 65% है।

Weaknesses of SAIL Limited

  • इस कंपनी पर ₹37,676.58 करोड़ का कर्ज है। जोकि एक बहुत बड़ी रकम है।
  • इसके साथ ही कंपनी का पिछले साल का आरओई सिर्फ 2.29% और आरओसीई 5.21% रहा है।
  • SAIL Limited पिछले तीन वर्षों में बिक्री में वृद्धि संतोषजनक नहीं है।
  • इस समय कंपनी इस्पात उद्योग बदलते व्यापार चक्रों के प्रति संवेदनशील है। उद्योग को बाजार में मांग और आपूर्ति की स्थिति में बदलाव का सामना करना पड़ता है।

Shareholding of SAIL Limited

नीचे दी गई टेबल के माध्यम से आप सेल लिमिटेड की शेयरधारिता की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। जोकि कुछ इस प्रकार है :-

धारक का नाम       शेयर होल्डिंग
Mutual Funds3.19%
Other Domestic Institutions6.21%
FII4.31%
Retail And Others21.29%
Promoters65%

SAIL Financials

SAIL Financials

Last 4 Years Annual Report Of SAIL Limited
YearAnnual Report
SAIL limited  Annual Report 2017 – 2018Click Here
SAIL limited  Annual Report 2018 – 2019Click Here 
SAIL limited  Annual Report 2019 – 2020Click Here
SAIL limited  Annual Report 2021 – 2022Click Here

Competitors of SAIL limited  

नीचे हमने सेल प्रमुख कॉम्पिटिटर्स के बारे में बताया है। जोकि कुछ इस प्रकार है:-

  • NMDC
  •  Tata Steel
  • Hindalco
  • JSW Steel
  • Jindal Steel
  • Hindusthan Zinc

SAIL limited  का भविष्य

सेल कंपनी लम्बे समय के नज़रिए से अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है। यदि कंपनी आय के अधिक से अधिक साधनो को अपनाती है तो आने वाले समय में उच्चाइयों को छू सकती है।

तो हो सकता है, की कंपनी अधिक से अधिक SAIL Share Price Target  को पूरा कर सके। इसके साथ ही हमारी यह राय है की आप केवल टारगेट के आधार पर ही निवेश न करें। निवेश करने से पहले आप कंपनी की वित्तीय स्तिथि से जुड़ी जानकारी ज़रूर प्राप्त करें।


FAQ’S :-

Q1. सेल एक कर्ज मुक्त कंपनी है ?

Ans :- इस कंपनी के ऊपर ₹ 31,369 करोड़ का कर्ज है।

Q2. क्या सेल में निवेश करना सही है ?

Ans :- यह कंपनी स्टील इंडस्ट्री में काम कर रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में, कंपनी ने भारी लाभ 
कमाया जो 90% से अधिक था।

Q3. सेल के सीईओ कौन हैं ?

Ans :- श्रीमती सोमा मंडल सेल की सीईओ हैं।

Q4. सेल का मालिक कौन है ?

Ans :- भारत सरकार सेल लिमिटेड की मालिक है।

Q5. SAIL Share Price Target 2023

Ans :- First Target ₹87 Second Target ₹92

Conclusion :-

आज के इस लेख के तहत हमने आपको सेल शेयर प्राइस टारगेट से जुड़ी सभी जानकारी दी है।

हम उम्मीद करते हैं, कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और अपने लेख की मदद से काफी जानकारी प्राप्त की होगी।

यदि आपको इस विषय से जानकारी प्राप्त करने में किसी समस्या का सामना करना पड़ा है। तो आप कमेंट के तहत अपना प्रश्न पूछ सकता है। हम एवं हमारी टीम सदैव अपने पाठकों की सेवा हेतु तत्पर है।


Also Read :- 

Leave a Comment