Medplus share price target 2024, 2025, 2026, 2030

Medplus share price target 2023, 2024, 2025, 2030 :- दोस्तों, आप ने Medplus company का नाम तो अवश्य सुना होगा और हो सकता है कि आप Medplus company का कोई न कोई product भी इस्तेमाल करते होंगे।

अगर आप Medplus company में पैसा Invest करना चाहते तो आपको Medplus company से जुड़ा हर एक जानकारी पता होना चाहिए और आपको यह भी जानना होगा कि आखिर आने वाले कुछ साल में Medplus company का share price क्या होगा और Medplus company का भविष्य क्या होगा।

तभी आप यह अच्छे से deside कर पाएंगे कि आखिर आपको Medplus company में पैसा लगाना चाहिए या नहीं तो अगर आप Medplus company के बारे में जानना चाहते हैं।

तो हमारे इस लेख को अंत तक पढे, क्योंकि इस लेख में हम Medplus company से जुड़ी सभी चीजों की जानकारी step by step कर के दी हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Medplus company के बारे में जानकारी

Medplus health services Ltd की स्थापना 2006 मे हुई थी। Medplus mart e-pharmacy store है। कंपनी online platform और रिटेल स्टोर के जरिए दवाई बेचती है। यह भारत में दूसरा बड़ा pharmacy retailer है। वर्तमान समय में इस कंपनी के भारत में 2100 से भी अधिक store है।

Medplus pharmacutical और wellness प्रोडक्ट्स के साथ-साथ अन्य healthcare product की एक बहुत बड़ी श्रृंखला पेश करता है। जिसमें विटामिन, दवाएं ,चिकित्सा उपकरण और परीक्षण, fast moving उपभोक्ता वस्तुएं, व्यक्तिगत और घरेलू देखभाल उत्पाद, शिशु देखभाल उत्पाद, प्रसाधन, detergent , साबुन इत्यादि शामिल है।

साल 2020 में medplus limited ने optical और path lab में भी entry की है। इस कंपनी का अधिकतर revenue देश भर में अपनी frenchies के माध्यम से दी जाने वाली दवाई और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की बिक्री से होता है।

अभी इसका शेयर प्राइस 750 – 800Rs है।

Medplus Current Share Price Graph

Medplus Product Categroy

कंपनी के मुख्य व्यवसाय को निम्न भागों में विभाजित किया गया है :-

  • Branded फार्मास्यूटिकल product
  • Private label फार्मास्यूटिकल product
  • Branded FMCG
  • Product label consumer goods

Medplus share price target 2024

पिछले कुछ सालों से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली है, परंतु यदि कंपनी का management retail और online में अपने व्यवसाय का सही ढंग से विस्तार करता है तो business काफी अच्छी तरह से grow कर सकता है।

Medplus पिछले दो-तीन साल से अपनी बिक्री बढ़ाने में भी सफल रहा है। इसी कारण इस कंपनी का शुद्ध घाटा भी कम हुआ है।

यदि medplus अपनी बिक्री को इसी प्रकार से बढ़ाता रहेगा, तो medplus share price target 2024 मे, इसका पहला target ₹930 और दूसरा target ₹980 तक का देखा जा सकता है।

Medplus share price target 2024
First Target₹930
Second Target₹980

Medplus share price target 2025

साल 2021 तक इस कंपनी ने अपनी सहायक कंपनियों के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना ,तमिलनाडु , पश्चिम बंगाल, कर्नाटक , उड़ीसा और महाराष्ट्र के राज्यों मे लगभग 2326 stores संचालित किए हैं और इसी प्रकार से medplus Ltd देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपना network फैलाता हुआ दिखाई दे रहा है।

Medplus share price target 2025 के लिए इसका पहला target 1090 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 1130 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Medplus share price target 2025
First Target₹1090
Second Target₹1130

Medplus share price target 2026

medplus धीरे-धीरे अपने खुद के ब्रांडेड प्रोडक्ट बनाने पर भी तेजी से कार्य कर रहा है। जिसके चलते कंपनी product में खुद के निजी label और साथ ही generic दवा और स्वास्थ्य से जुड़ी product में अपने खुद के branded products लगातार market में उतारते हुए नजर आ रहा है।

इस कंपनी के अपने branded products में profit margin बढ़िया देखने को मिलता है जिस वजह से कंपनी पिछले कुछ समय से अपने स्वयं के प्रोडक्ट पर काफी profit बढ़ाते हुए नजर आया है।

आने वाले दिनों में जैसे-जैसे इसके खुद के product की demand में बढ़ोतरी होगी, तो कंपनी को बढ़िया profit margin मिलने की वजह से business में अच्छी growth देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

Medplus share price target 2026 के लिए इसका पहला target 1380 रुपए और दूसरा टारगेट लगभग 1450 रुपए तक का आंकडा छूने की संभावना है।

Medplus share price target 2026
First Target₹1380
Second Target₹1450

Medplus share price target 2030

फार्मेसी रिटेलर business में ज्यादातर market share unorganised कंपनी के पास देखने को मिलते हैं, लेकिन जिस तेजी के साथ medplus कंपनी अधिकतर market share पर पकड़ बनाती हुए नजर आ रही है इसके चलते लंबे समय में shareholder के लिए काफी बड़ा अवसर बनता हुआ नजर आता है।

Medplus तेजी से बढ़ते market share को पकड़ने के लिए customer को discount prices में दवा देने के साथ product की प्रमुख शहरों में 2 घण्टे के भीतर delivery करवा देते हैं। इस वजह से medplus company के साथ नए-नए customer जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

Medplus share price target 2030 का पहला साकेत ₹4100 और दूसरा टारगेट ₹4300 के आसपास देखने को मिल सकता है।

Medplus share price target 2030
First Target₹4100
Second Target₹4300

Medplus share price target 2024, 2025, 2026, 2030
YearTarget
2024₹930 – ₹980
2025₹1090 – ₹1130
2026₹1380 – ₹1450
2030₹4100 – ₹4300

Medplus company का भविष्य

इस कंपनी के business को देखा जाए तो इसका भविष्य उज्जवल दिखाई देता है क्योंकि भारत में अभी भी फार्मा सेक्टर और domestic health care के market बढ़ने के अवसर मौजूद है।

आने वाले समय में धीरे-धीरे health care sector में growth देखने को मिलने वाला है और जिस प्रकार से कंपनी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अपने store खोलने के लिए प्लान कर रही है, तो इससे भी आने वाले दिनों में इस कंपनी के business में growth देखने को मिलेगी, जिससे इसकी शेयर price में भी उछाल आने की पूरी उम्मीद की।


Medplus के shars मे Risk

Health service sector में इसके competitor कंपनी मौजूद है। जिससे online और offline दोनों ही तरह से प्रतियोगिता देखने को मिलती है और इसी के चलते आने वाले समय में कंपनी के profit margin कम हो सकते हैं।

एक अन्य risk की बात करें, तो business को बढ़ाने के लिए अर्थात store खोलने के लिए बड़ी investment की आवश्यकता होती है जिस वजह से cash flow कंपनी के पिछले कुछ सालों से negative देखी जा सकती है।

इसका सीधा असर इस के शेयर की कीमत पर भी दिखाई दे रहा है। यदि आने वाले समय मे cash flow negative ही रहता है तो इसके share की कीमते घट सकती है।


FAQ,S :-

Q1. Medplus company में पैसा invest करना चाहिए या नही ?

Ans. अब हम पूर्ण रूप से यह नहीं बता सकते हैं, कि आप Medplus company में पैसा 
Invest कर सकते हैं या नहीं ऊपर में दी गई जानकारियों से आप अंदाजा लगा सकते हैं, 
कि आपको Medplus company में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

Q2. Medplus company का मालिक कौन है ?

Ans. हम आपके जानकारी के लिए बता दे, कि Medplus company का मालिक यानी कि 
CEO Gangadi Madhukar Reddy है।

Q3. Medplus company का current share price

Ans. Medplus company का current share price ₹783 के आस पास है। बाकी इसमे 
रोजाना उतार चढ़ाव होते रहता है।

[ conclusion, निष्कर्ष ]

अगर आप इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े होंगे, तो आपको पता चल गया होगा कि Medplus company में पैसा इन्वेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा या नहीं और आने वाले समय में Medplus company की शेयर grow करेगी या फिर Down जाएगी।

इस लेख में दी गई जानकारी अगर आपको समझ में नहीं आती है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हमारी समूह आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।


Also Read :- 

Leave a Comment