JSW Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

आज के इस लेख की मदद से हम आपको JSW Steel Share Price Target से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है।

यदि आपके प्रश्न की JSW Steel Limited  में निवेश करना चाहिए या नहीं का उत्तर नहीं मिल पाया है, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़कर जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस टारगेट एवं कंपनी बिज़नेस मॉडल के बारे में जानकर एक सही फैसला ले सकते है।


JSW Steel Limited basic Information

इस JSW Steel Limited की शुरुआत 1982 में की गई थी। इस का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय इस्पात उत्पादक है और JSW समूह की एक प्रमुख कंपनी है।

इस्पात स्टील और जिंदल विजयनगर स्टील लिमिटेड के विलय के बाद, जेएसडब्ल्यू स्टील भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की स्टील कंपनी बन गई। कंपनी की वित्तीय इस्तिथि काफी अच्छी है। पार्थ जिंदल कंपनी के सीईओ है।

अभी इसका शेयर प्राइस 700 – 800Rs है।

JSW Steel Current Share Price Graph

Key Highlights of JSW Steel Limited

Company NameJSW Steel Ltd
Founded Year1982
Headquartersमुंबई
Market Valuation1.80 trillion INR
Official WebsiteWebsite

JSW Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

JSW Steel Ltd Share Price YearFirst TargetSecond Target
In 2023₹755₹782
In 2024₹810₹835
In 2025₹860₹905
In 2026₹940₹965
In 2030₹1350₹1420

JSW Steel Share Price Target 2023

जैसे की आप सभी जानते है, की JSW Steel मुख्य रूप से लौह और इस्पात प्रोडक्ट्स के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में कार्यरत है। जो कि कुछ सालो से काफी तरक्की कर रही है।

इस समय कंपनी का स्टॉक मूल्य ₹720 – ₹750 के बीच है।  इस कंपनी का का बाजार पूंजीकरण ₹ 1,78,000 करोड़ है।

वर्तमान पी/ई अनुपात लगभग 23.60 है और सेक्टर पी/ई 10.80 है। जिसका अर्थ है, कि इस समय स्टॉक का मूल्य इंडस्ट्री की तुलना में अधिक चल रहा हैं। तो यदि निवेशक कंपनी में निवेश करते है। तो कंपनी आने वाले समय में अपना निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है।

मिली जानकारी के आधार पर कंपनी JSW Steel Share Price Target 2023 के अंत तक First Target ₹755 Second Target ₹782 बना सकती है।

JSW Steel Share Price Target 2023
First Target₹755
Second Target₹782

JSW Steel Share Price Target 2024

वैसे तो पिछले कुछ सालो से कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। परन्तु कंपनी को अपनी राजस्व को बढ़ाने की ज़रूरत है। क्यूंकि पिछले कुछ सालो में कंपनी की राजस्व वृद्धि काफी कम हुई है।

इस कमी के कारण इस समय कंपनी के स्टॉक मूल्य भी कम हो रहा है। JSW Steel Limited कंपनी का काफी अच्छा प्रबंधन होने के साथ साथ कंपनी अपनी सेवाओं से काफी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित भी कर रही है।

यदि कंपनी इस तरह से ही काम करती रही, तो JSW Steel Share Price Target 2024 First Target ₹810 Second Target ₹835 पूरा कर सकती है।

JSW Steel Share Price Target 2024
First Target₹810
Second Target₹835

JSW Steel Share Price Target 2025

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड दुनिया की सबसे कम लागत वाली कंपनी है। यह भी है, की वर्तमान में कंपनी पर ₹77,737 करोड़ का क़र्ज़ भी है। जोकि काफी बड़ी रकम है।

वैसे आपको यह भी बता दें, की कंपनी वर्तमान फाइनेंसियल स्तिथि काफी बेहतर है। इस के आधार पर कंपनी जल्द से जल्द क़र्ज़ उत्तार सकती है।

कंपनी की वित्तीय स्तिथि अच्छी होने के कारण सेल्स ग्रोथ, प्रॉफिट ग्रोथ और ROE सब अच्छी दिखाई दे रही हैं। इन सभी पहलुँओं को ध्यान में रखकर निवेश किया जा सकता है, परन्तु निवेशकों को कुछ थ्रेट्स को भी ध्यान में रखना होगा

जैसे की हाई कैपिटल एक्सपेंडिचर, स्टील प्राइस में बदलाव का एक्सपोज़र आदि। हो सकता है, की कंपनी JSW Steel Share Price Target 2025 में अपना First Target ₹860 Second Target ₹905 बना सकती है।

JSW Steel Share Price Target 2025
First Target₹860
Second Target₹905

JSW Steel Share Price Target 2026

आप सब को भी पता होगा की JSW स्टील उत्पादों के एक बढ़िया डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो से अपना रेवेन्यू अर्जित करता है।

अपने कोकिंग कोल के साथ-साथ विदेशी मुद्रा-मूल्यवर्ग के ऋण के लिए आयात पर अपनी उच्च निर्भरता के कारण, कंपनी विदेशी मुद्रा जोखिमों के संपर्क में रहती है।

परन्तु कंपनी की हेजिंग नीति के माध्यम से आंशिक रूप से कम किया गया है। इसके राजस्व खाते को 6 महीने के आगे और अगले वर्ष के ऋण सेवा दायित्वों के लिए सकल आधार पर पूरी तरह से कवर किया गया है।

मिली जानकारी के आधार पर JSW Steel Share Price Target 2026 First Target ₹940 Second Target ₹965 पूरा कर सकती है।

JSW Steel Share Price Target 2026
First Target₹940
Second Target₹965

JSW Steel Share Price Target 2030

लंबे समय के नजरिए से देखा जाए तो JSW Steel Ltd अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न  दे सकती है। JSW स्टील एक अच्छी कंपनी है, लेकिन कंपनी को अतिरिक्त क्षमता के साथ अपने कारोबार का विस्तार करने की जरूरत है।

कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माताओं में से एक है। यदि निवेशक अपना पैसे लॉन्ग टर्म में लगाना चाहते है, तो यह काफी अच्छा होगा। क्यूंकि कंपनी लम्बे समय के नज़रिए  आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है।

 वैसे अगर आप निवेश करते है तो कंपनी की वित्तीय इस्तिथि से जुड़ी जानकारी ज़रूर प्राप्त करनी चाहिए। हो सकता है की कंपनी JSW Steel Share Price Target 2030 में अपना First Target ₹1350 Second Target     ₹1420 पूरा कर सकती है।

JSW Steel Share Price Target 2030
First Target₹1350
Second Target₹1420

JSW Steel Business Model

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड निम्नलिखित कार्यक्षेत्रों में कार्य कर रही है। जो की कुछ इस प्रकार है:-

  • जस्ती
  • गैलवैल्यूम
  • वायर रोडस
  • स्पेशल स्टील
  • रंग लेपित उत्पाद
  • हॉट रोल्ड (एचआर)
  • कोल्ड रोल्ड (सीआर)
  • नियोस्टील टीएमटी बार्स

Strength Of JSW Steel Limited
  • इस कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में 21.97 % की अच्छी लाभ वृद्धि दिखाई है  ।
  • इस के साथ ही कंपनी का तीन वर्षो का आरओई 20.08 % एवं आरओसीई 16.89% है।
  • इस समय कंपनी के पास 2.15  दिनों का कुशल नकद रूपांतरण चक्र एवं PEG रेश्यो महज 0.15 है।
  • JSW Steel Ltd के पास औसत ऑपरेटिंग लीवरेज 4.83 एवं FCFF प्रति शेयर 33.37 है।
  •  स्त्रोतों के आधार पर JSW Steel Share Price Target अधिक से अधिक बना सकती है।

Weaknesses of JSW Steel Limited
  • इस कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में 2.09% की खराब राजस्व वृद्धि दिखाई है।
  • इसके साथ ही प्रवर्तकों के 15.83% शेयर गिरवी रखे गए हैं।
  • JSW Steel Limited का त्वरित अनुपात और वर्तमान अनुपात दोनों 1 से कम हैं।
  • इस समय डेट टू इक्विटी रेश्यो 1.05 एवं ₹49,000 करोड़ का उच्च ऋण भी है।                              

Shareholding of JSW Steel Limited 

नीचे दी गई टेबल के माध्यम से आप जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड की शेयरधारिता की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। जोकि कुछ इस प्रकार है:-

Shareholding of JSW Steel Limited 
धारक का नाम       शेयर होल्डिंग
FII12.93%
DII7.16%
PUBLIC34.92%
GOV.0.41%
Promoters44.07%
Others0.51%

Last 5 Years Annual Report Of JSW Steel Limited
YearAnnual Report
JSW Steel Annual Report 2017 – 2018Click Here
JSW Steel Annual Report 2018 – 2019Click Here 
JSW Steel Annual Report 2019 – 2020Click Here
JSW Steel Annual Report 2020 – 2021Click Here
JSW Steel Annual Report 2021 – 2022Click Here

Competitors of JSW Steel  

नीचे हमने आपको जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के मुख्य प्रतियोगियों की जानकारी दी है। जो कि इस प्रकार है :-                                                               

  • टाटा स्टील
  • हिंडाल्को
  •  NMDC      
  • सेल कंपनी
  • जिंदल स्टील

JSW Steel Limited का भविष्य

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड लम्बे समय के नज़रिए से अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है। हलाकि पिछले कुछ सालो में JSW Steel Limited को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। परन्तु इस समय कंपनी की स्तिथि काफी अच्छी है।

तो हो सकता है, की कंपनी अधिक से अधिक JSW Steel Share Price Target  को पूरा कर सके। इसके साथ ही हमारी यह राय है, की आप केवल टारगेट के आधार पर ही निवेश न करें। निवेश करने से पहले आप कंपनी की वित्तीय स्तिथि से जुड़ी जानकारी ज़रूर प्राप्त करें।


FAQ’S:-

Q1. JSW स्टील कर्ज मुक्त कंपनी है ?

Ans :- कंपनी पर 49,000 करोड़ रुपये का कर्ज है।

Q2. क्या JSW स्टील का शेयर बढ़ेगा ?

Ans :- कंपनी एक फ़ण्डामेंटली मजबूत कंपनी है जिसकी वैश्विक उपस्थिति है।

Q3. JSW स्टील के चेयरमैन कौन हैं ?

Ans :- श्री सज्जन जिंदल कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

Q4. JSW Steel Share Price Target 2023

Ans :- First Target ₹ 755 Second Target ₹782

Q5. JSW Steel Share Price Target 2030

Ans :- First Target ₹1350  Second Target ₹1420

Conclusion :-

आज के इस लेख के तहत हमने आपको जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस टारगेट से जुड़ी सभी जानकारी दी है।

हम उम्मीद करते हैं, कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और अपने लेख की मदद से काफी जानकारी प्राप्त की होगी।

यदि आपको इस विषय से जानकारी प्राप्त करने में किसी समस्या का सामना करना पड़ा है। तो आप कमेंट के तहत अपना प्रश्न पूछ सकता है। हम एवं हमारी टीम सदैव अपने पाठकों की सेवा हेतु तत्पर है।


Also Read :- 

Leave a Comment