IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

क्या आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं और आप IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 से संबंधित जानकारी को जानना चाहते हैं ? अगर हां, तो आज हम इसी विषय से संबंधित संपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जानेंगे।

हमारे भारत देश में जितनी अधिक रेलगाड़ियां चलेगी उतना ही अधिक IRCTC का बिजनेस भी बढ़ेगा। उम्मीद है, कि आने वाले समय में रेलगाड़ी से जुड़े बिजनेस में काफी बेहतरीन ग्रोथ नजर आ सकती है।

इसके चलते निवेशक वर्तमान समय में इस कंपनी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो चलिए हम IRCTC Share Price Target से संबंधित जानकारी को जानना शुरू करते हैं।


IRCTC Share Price Target 2023 

ऑनलाइन टिकट , Catering, package Drinking Water, Travel & Tourism की सेवाओं के साथ ही और भी अनेक सेवाओं के जरिए यह कंपनी बहुत ही अच्छी ग्रोथ कर रही है।

इन सभी सेवाओं को कंपनी ने बाद में डिमांड को देखकर चालू किया पहले केवल और केवल Catering और Hostatatility जैसे ही सेवाएं प्रदान की जा रही थी।

धीरे-धीरे कंपनी अपने दायरे को बढ़ाने के साथ ही अनेक प्रकार की सर्विसे भी यात्रियों के लिए लॉन्च करने लगी जिसके चलते वर्तमान समय में इस कंपनी की अनेक सारी सर्विसे मौजूद हैं तथा कंपनी लगातार अनेक चीजों के ऊपर रिसर्च करके काम करने की सोच रही है।

इन सभी को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है, कि IRCTC Share Price Target 2023 का पहला टारगेट ₹625 तथा वहीं दूसरी तरफ से दूसरा टारगेट ₹635 के आसपास हो सकता है।


IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025,2026, 2030

वर्ष पहला टारगेट प्राइसदूसरा टारगेट प्राइस 
2023₹625₹635
2024₹650₹675
2025₹700₹735
2026₹800₹830
2030₹1180₹1250
irctc share price target

IRCTC Share Price Target 2024

Travel & Tourism Sector के अंतर्गत यह कंपनी लगातार अपने कदमों को और अत्यधिक बढ़ा रही है राष्ट्रीय के साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय मे भी अपनी सर्विसो को बढ़ाने का मौका मिल रहा है।

वही इस कंपनी के मार्केट में वर्तमान समय में किसी प्रकार का कोई कंपटीशन नहीं है, लेकिन अगर भविष्य की बात करें तो भविष्य में भी इस कंपनी की मार्केट में किसी प्रकार का कंपटीशन नहीं रहेगा।

वर्तमान समय में ही देखने पर लगता है कि इस कंपनी ने मार्केट में अपना कब्जा कर रखा है तथा आगे भी यह इसी प्रकार का कार्य करती रही, तो इस कंपनी कंपटीशन बनने के बाद भी इस कंपनी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है जिसके चलते अगर हम IRCTC Share Price Target 2024 की जानकारी को जाने तो इसका पहला टारगेट शेयर प्राइस ₹650 तक रह सकता है वहीं दूसरी तरफ दूसरा टारगेट शेयर प्राइस 675 तक रह सकता है।

Year 2024 IRCTC Share Price Target 2024
First Target 2024 Rs. 650 
Second Target 2024 Rs. 675

IRCTC Share Price Target 2025

वर्तमान समय में कंपनी की सर्विस लगभग पूरे भारत देश में देखने को मिलती है लेकिन फिर भी आज कुछ से ऐसे स्टेशन है जहां पर इस कंपनी की सर्विस मौजूद नहीं है, तो ऐसे में लगातार कंपनी पूरे भारत देश में अपनी सर्विस पहुंचाने की कोशिश कर रही है, ताकि हर एक स्टेशन के द्वारा इस कंपनी को अत्यधिक से अत्यधिक फायदा हो सके।

वर्तमान समय में इस कंपनी के मैनेजमेंट के द्वारा आने वाले कुछ सालों के लिए रेलवे स्टेशन की सर्विसेज पर काफी इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है और जैसा कि हर बार इन्वेस्टमेंट करने पर इस कंपनी ने अच्छा खासा ही प्रॉफिट हासिल किया है।

तो ऐसे में इस बार भी इस कंपनी के द्वारा अगर इन्वेस्टमेंट किया जाता है, तो यह कंपनी जरूर अच्छा खासा प्रॉफिट हासिल करेगी, ऐसे में अगर हम IRCTC Share Price Target 2025 की जानकारी को जाने तो पहला टारगेट शेयर प्राइस ₹700 रह सकता है और दूसरा टारगेट शेयर प्राइस 735 के आसपास रह सकता है।

Year 2025 IRCTC Share Price Target
First Target 2025 Rs. 700
Second Target 2025 Rs. 735

IRCTC Share Price Target 2026

वर्तमान समय में कंपनी अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर सर्विस प्रदान करने के लिए टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ती हुई नजर आ रही है, टेक्नोलॉजी की सहायता से वर्तमान समय में ग्राहकों को उनकी आवश्यकता अनुसार अनेक प्रकार की सर्विसे प्रदान की जा रही है।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई अनेक कंपनियां इन सभी को देखते हुए IRCTC पार्टनरशिप करने का मन बना रही है तथा उन्हे ऑफर भी प्रदान कर रही है।

जैसे-जैसे कंपनी टेक्नोलॉजी का उपयोग करते जाएगी, वैसे वैसे आने वाले कुछ सालों में कंपनी की ग्रोथ लगातार बढ़ती जाएगी।

वहीं अगर हम IRCTC Share Price Target 2026 की बात करें तो 2026 में टारगेट शेयर प्राइस ₹800 हो सकता है तथा वहीं दूसरी तरफ से दूसरा टारगेट शेयर प्राइस ₹830 के आसपास हो सकता है।

YearIRCTC Share Price Target
First Target 2026 Rs. 800
Second Target 2026 Rs. 830 

सम्बंधित पोस्ट :


IRCTC Share Price Target 2030

जैसा कि हम देख पा रहे हैं, कि लोगों की लाइफ स्टाइल में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है और धीरे-धीरे और भी अत्यधिक बदलाव होता ही जा रहा है, जिसमें अगर हम विदेशों टूरिस की संख्या की बात करें तो लगातार इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है, जिसकी वजह से इस कंपनी को बहुत ही अच्छा फायदा हो रहा है।

हमारे भारत देश में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा भी अनेक प्रकार के समारोह आयोजन करवाए जाते हैं जो कि ट्रैवल तथा टूरिस से जुड़े हुए होते हैं।

इन सभी के चलते हैं रेलवे कंपनियों की इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा फायदा देखने को मिलता है, इसी के चलते अनेक सारे निवेशक समय-समय पर इस कंपनी में निवेश करते हैं, ताकि उन्हें अधिक से अधिक फायदा हो सके इन सभी को देखते हुए अगर हम IRCTC Share Price Target 2030 की बात करें, तो 2030 में पहला टारगेट शेयर प्राइस 1180 रुपए तथा वहीं दूसरी तरफ दूसरा टारगेट शेयर प्राइस 1250 रुपए के आसपास देखने को मिल सकता है।

YearIRCTC Share Price Target
First Target 2030Rs. 1180 
Second Target 2030Rs. 1250

IRCTC Annual Report

IRCTC Annual ReportDownload
IRCTC Annual ReportDownload
IRCTC Annual ReportDownload
IRCTC Annual ReportDownload

Future of IRCTC Share

अगर हम IRCTC Share के भविष्य की बात करें तो जैसा कि इस कंपनी का बिजनेस रेलवे से जुड़ा हुआ है। और वर्तमान समय में रेलवे इंडस्ट्रीज में इस कंपनी ने अपना एक अच्छा कब्जा बना लिया है तथा लगातार कंपनी के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

वर्तमान समय में इस कंपनी का कोई भी बड़ा कंपीटीटर नहीं है और अगर भविष्य में देखने को मिलता है तो तब तक इस कंपनी के द्वारा मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बना ली जाएगी।

इन सभी को देखते हुए लगता है, कि कंपनी का बिजनेस सुरक्षित तरीके से चल रहा है, ऐसे में निवेशकों को काफी अच्छा फायदा हो सकता है, लेकिन फिर भी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

लेकिन उम्मीद लगाई जा सकती है, कि इस कंपनी से निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। क्योंकि इस कंपनी का रिवेन्यू लगातार बढ़ता ही जा रहा है तथा हर साल कंपनी के द्वारा शेयर होल्डर्स को अच्छा रिटर्न प्रदान किया जा रहा है।


FAQ’S:-

क्या IRCTC Share भविष्य में अच्छा देखने को मिलेगा ?

जी हां जिस प्रकार से वर्तमान समय में शेयर प्रदर्शन कर रहा है उसे देखकर लगता है कि भविष्य में IRCTC Share अच्छा ही देखने को मिलेगा।

IRCTC की स्थापना कब की गई थी ?

IRCTC स्थापना 27 सितंबर 1999 में की गई थी।

क्या हमे IRCTC में निवेश करना चाहिए ?

सभी कंपनियों में रिस्क रहती है जिसकी वजह से अनेक लोगों का पैसा बर्बाद हों जाता है ऐसे में आपको निवेश नहीं करना चाहिए, लेकिन फिर भी आप अपनी सोच के हिसाब से निर्णय ले सकते है।


निष्कर्ष :-

आज इस लेख में हमने IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025,2026, 2030 से संबंधित जानकारियों को जान लिया है।

हम उम्मीद करते हैं, कि शेयर टारगेट प्राइस से संबंधित यह जानकारी आपको जरूर अच्छी लगी होगी और आज आपको जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा।


यह भी पढ़े:

Leave a Comment