Indigo Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Indigo Paints Share Price Target से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है।

यदि आपके प्रश्न की Indigo Paints Limited  में निवेश करना चाहिए या नहीं का उत्तर नहीं मिल पाया है  तो आप इस लेख को अंत तक पढ़कर इंडिगो पेंट्स शेयर प्राइस टारगेट एवं कंपनी बिज़नेस मॉडल के बारे में जानकर एक सही फैसला ले सकते है। तो चलिए बिना समय गवाए आगे बढ़ते है।


Indigo Paints Ltd basic Information

इंडिगो पेंट्स लिमिटेड की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी। यह एक भारतीय पेंट कंपनी है। जिसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में स्तिथि है।

इसकी तीन विनिर्माण सुविधाएं हैं, जो जोधपुर, कोच्चि और पुदुक्कोट्टई में स्थित हैं। इस समय Indigo Paints Limited के सीईओ हेमंत जलन जी है।

अभी इसका शेयर प्राइस 1400 – 1430Rs है।

Indigo Paints Current Share Price Graph

Key Highlights of Indigo Paints  

Company NameIndigo Paints
Founded Year2000
Headquartersपुणे, महाराष्ट्र
Market Valuation67.34 billion INR
Official WebsiteWebsite

Indigo Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Indigo Paints Ltd Share Price YearFirst TargetSecond Target
In 2023₹1420₹1490
In 2024₹ 1570₹ 1620
In 2025₹1740₹ 1835
In 2026₹1920₹2000
In 2030₹2680₹2790

Indigo Paints Share Price Target 2023

देश के सभी पैंट कंपनी में Indigo Paints चौथे नंबर पर आती है। अब कम्पनु लगातार नई उच्चइयों को छू रही है।

भारत देश में इंडिगो पेंट्स अलग-अलग तरह के पेंट उत्पादों को लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है। जिस कारण ही कंपनी ने इस सेगमेंट में थोड़ा एडवांटेज भी लिया है।

यदि कंपनी इस तरीके से ही काम करती रहती है। तो आने वाले समय में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है। मिली जानकारी के आधार पर Indigo Paints Share Price Target 2023 के अंत तक कंपनी First Target ₹1420 Second Target ₹1490 पूरा कर सकती है।

Indigo Paints Share Price Target 2023
First Target₹1420
Second Target₹1490

Indigo Paints Share Price Target 2024

इस समय कंपनी काफी ज़्यादा प्रॉफिट कर रही है। वर्तमान इमल्शन रेवेन्यू में ~43% का योगदान एवं प्राइमर, डिस्टेंपर, अन्य 24% योगदान देते हैं।

इसके साथ ही एनामेल्स और वुड कोटिंग्स से 18% और सीमेंट पेंट्स और पुट्टी से 15% रेवेन्यू आती है। इसके साथ ही कंपनी का नेटवर्क डिस्ट्रिब्यूएशन बहुत ही बढ़िया हैं। जिसमें 13,200 सक्रिय डीलर और पेंट मिलाने के लिए 5,500 रंगाई मशीनें शामिल हैं।

हमारे भारत में कुल 44 डिपो मौजूद हैं। जिसके तहत इंडिगो पेंट्स के प्रमोटर्स का ट्रैक रिकॉर्ड काफी ज़्यादा  बेहतरीन रहा है।

मिली जानकारी के आधार पर Indigo Paints Share Price Target 2024 में First Target ₹1570 Second Target ₹1620 बना सकती है।

Indigo Paints Share Price Target 2024
First Target₹1570
Second Target₹1620

Indigo Paints Share Price Target 2025

Indigo Paints Ltd ने अपने ग्राहकों के लिए अलग अलग उत्पादों को लॉन्च किया है। जिसमे इमल्शन, टाइल कोट इमल्शन, मैटेलिक, ब्राइट सीलिंग कोट इमल्शन, फ्लोर कोट, इमल्शन, डर्ट-प्रूफ शामिल है।

आपको यह भी बता दें, की यह ब्रांड किसी और कंपनी में उपस्तिथि नहीं है। कंपनी अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए लगातार मेहनत कर रही न केवल उत्पाद बल्कि कंपनी का प्रबंधन भी काफी बेहतरीन है।

इस प्रदर्शन के साथ Indigo Paints Share Price Target 2025 First Target ₹1740 Second Target ₹1835 बना सकती है।

Indigo Paints Share Price Target 2025
First Target₹1740
Second Target₹1835

Indigo Paints Share Price Target 2026

यह इंडिगो पेंट्स आक्रामक ब्रांड-निर्माण गतिविधियों के माध्यम से अपनी बाजार हिस्सेदारी में सुधार के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप पिछले कुछ वर्षों में बिक्री में पर्याप्त वृद्धि हुई है।

यह कंपनी तेजी से डीलर स्थानों पर टिनिंग मशीन स्थापित कर रही है जिसके कारण वॉल्यूम वृद्धि को और समर्थन दिया है।

परन्तु यह भी है, की  कंपनी उसे स्थानीय और स्थापित ब्रांडों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। जिससे की कंपनी को भविष्य के लिए अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाना पड़ेगा।

मिली जानकारी के आधार पर Indigo Paints Share Price Target 2026 First Target ₹1920 Second Target ₹2000 बना सकती है।

Indigo Paints Share Price Target 2026
First Target₹1920
Second Target₹2000

Indigo Paints Share Price Target 2030

यदि आप लम्बे समय के तहत कंपनी में निवेश करते है। तो कंपनी अच्छा रिटर्न दे सकती है। बस कंपनी को अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की जरूरत है।

अगर कंपनी इस प्रकार से ही काम करती रहती है, तो आने वाले समय में काफी प्रॉफिट कमा सकती है।

सभी निवेशकों को बता दें, की अगर आप किसी बिजनेस में निवेश कर रहे हैं, तो हमेशा अपने निवेश की तिमाही आधार पर समीक्षा करें।

इसके साथ ही कंपनी Indigo Paints Share Price Target 2030 First Target ₹2680 Second Target ₹2790 बना सकती है।

Indigo Paints Share Price Target 2030
First Target₹2680
Second Target₹2790

Indigo Paints Business Model

इंडिगो पेंट्स लिमिटेड कंपनी निम्नलिखित कार्यक्षेत्रों में कार्य कर रही है। जो की कुछ इस प्रकार है:-

  • पुट्टी
  • प्राध्यापक
  • लकड़ी के लेप
  • तामचीनी पेंट्स
  • बाहरी और आंतरिक पेंट

Strength Of Indigo Paints Limited

  • इस कंपनी आरओई 19.14% और आरओसीई 25.10% है।
  • इसके साथ ही इंडिगो पेंट्स पर किसी भी प्रकार का कोई क़र्ज़ नहीं है।
  • इस कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में 202.08 % की अच्छी लाभ एवं  3 वर्षों में 20.72 % की अच्छी रेवेन्यू वृद्धि दिखाई है।
  • वर्तमान कंपनी के पास 54 % की उच्च प्रमोटर होल्डिंग है।
  • Indigo Paints Limited के पास -68.17  दिनों का अच्छा कॅश कन्वर्सेशन साइकिल  है ।

Weaknesses of Indigo Paints Limited

  • यह कंपनी मध्यम लाभप्रदता मार्जिन पर है।
  • जोखिम कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता से जुड़ा है।
  • संगठित और असंगठित कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा करती है।

Shareholding of Indigo Paints Limited

नीचे दी गई टेबल के माध्यम से आप इंडिगो पेंट्स लिमिटेड की शेयरधारिता की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। जोकि कुछ इस प्रकार है:-

Shareholding of Indigo Paints Limited
धारक का नाम       शेयर होल्डिंग
FII8.94%
DII3.61%
PUBLIC33.46%
OTHERS   0%
Promoters54%

Last 2 Year Annual Report Of Indigo Paints
YearAnnual Report
Indigo Paints Annual Report 2020 – 2021Click Here
Indigo Paints Annual Report 2021 – 2022Click Here

Competitors of Indigo Paints Limited

नीचे हमने आपको इंडिगो पेंट्स लिमिटेड कंपनी के मुख्य प्रतियोगियों की जानकारी दी है। जो कि इस प्रकार है:-                                                              

  • एशियन पेंट्स
  • बर्जर पेंट्स
  • शालीमार पेंट्स
  • कंसाई नेरोलैक पेंट्स

Indigo Paints Limited का भविष्य

वर्तमान में त Indigo Paints  कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी ज़्यादा मज़बूत है। यदि कंपनी ऐसे ही कार्य करते हुए अधिक से अधिक आय के साधनो को अपनाती है, तो हो सकता है, की भविष्य में और भी बहुत अच्छी कुछ ग्रोथ कर सकें।

इस समय भी कंपनी के शेयर प्राइस काफी बेहतरीन है। आने वाले समय में Indigo Paints Share Price Target काफी ज़्यादा बढ़ सकते है।

परन्तु फिर भी हमारी राय है, की आप केवल टारगेट के आधार पर ही निवेश का करें। आप इंडिगो पेंट्स लिमिटेड की आर्थिक स्तिथि से जुड़ी जानकारी ज़रूर प्राप्त करें।


FAQ’S :-

Q1. क्डगो पेंट्स एक अच्छी कंपनी है ?

Ans :- वित्तीय वर्ष 2020 के लिए परिचालन से राजस्व के मामले में इंडिगो पेंट्स भारतीय 
सजावटी पेंट उद्योग में पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी भारत में शीर्ष पांच पेंट कंपनियों 
में सबसे तेजी से बढ़ रही है।

Q2. क्या इंडिगो पेंट्स कर्ज मुक्त कंपनी है ?

Ans :- हां, कंपनी वस्तुतः एक कर्ज मुक्त कंपनी है।

Q3. Indigo Paints Share Price Target 2023

Ans :- First Target ₹1420, Second Target ₹ 1490

Q4. Indigo Paints Share Price Target 2025

Ans :- First Target ₹1740, Second Target ₹1835

Q5. Indigo Paints Share Price Target 2030

Ans :- First Target ₹2680, Second Target ₹2790

Conclusion :-

आज के इस लेख के तहत हमने आपको इंडिगो पेंट्स शेयर प्राइस टारगेट से जुड़ी सभी जानकारी दी है।

हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और अपने लेख की मदद से काफी जानकारी प्राप्त की होगी।

यदि आपको इस विषय से जानकारी प्राप्त करने में किसी समस्या का सामना करना पड़ा है। तो आप कमेंट के तहत अपना प्रश्न पूछ सकता है। हम एवं हमारी टीम सदैव अपने पाठकों की सेवा हेतु तत्पर है।


Also Read :- 

Leave a Comment