Havells Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

आज के इस लेख की मदद से हम आपको Havells Share Price Target से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है।

यदि आपके प्रश्न की Havells Limited  में निवेश करना चाहिए या नहीं का उत्तर नहीं मिल पाया है, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़कर हैवेल्स शेयर प्राइस टारगेट एवं कंपनी बिज़नेस मॉडल के बारे में जानकर एक सही फैसला ले सकते है। तो चलिए बिना समय गवाए आगे बढ़ते है।


Havells Limited basic Information

सबसे पहले Havells India लिमिटेड की शुरुआत 1983 में Havell’s Pvt Ltd के रूप में हुई थी। जिसके बाद कंपनी को 1992 में एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया।

यह एक लघु सर्किट-ब्रेकर और वितरण बोर्ड के क्षेत्र में एक  महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस कंपनी का मुख्यालय उत्तर प्रदेश में इस्तिथि है।

वर्तमान श्री किमत राय गुप्ता कंपनी के संस्थापक एवं श्री. अनिल राय गुप्ता कंपनी के चेयरमैन और एमडी हैं।

अभी इसका शेयर प्राइस 1300 – 1360Rs है।

Havells Current Share Price Graph

Key Highlights of Tata Motors Limited

Company NameHavells Ltd
Founded Year2005
Headquartersउत्तर प्रदेश
Market Valuation841.97 billion INR
Official WebsiteWebsite

Havells Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Havells Ltd Share Price YearFirst TargetSecond Target
In 2023₹1320₹1365
In 2024₹1474₹1505
In 2025₹ 1540₹ 1565
In 2026₹1620₹1670
In 2030₹2380₹2450

Havells Share Price Target 2023

इस समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग ₹72,000 करोड़ है। वर्तमान मौजूदा स्टॉक ₹1100-₹1200 के बीच है। इस कंपनी की वित्तीय स्तिथि भी काफी बेहतर है।

यह लार्ज-कैप कंपनी 66.40 के पी/ई पर कारोबार कर रही है, जो की इसके सेक्टर पी/ई 36.20 से अधिक है। कंपनी फ़ण्डामेंटली एक मजबूत कंपनी है जो लगातार अच्छी ग्रोथ दिखा रही है।

तो हो सकता है, की कंपनी Havells Share Price Target 2023 के अंत तक अपना First Target ₹1320  Second Target ₹1365 को पूरा  कर सकें।                                                                             

Havells Share Price Target 2023
First Target₹1320
Second Target₹1365

Havells Share Price Target 2024

इस समय कंपनी का ध्यान ‘डीपर इन होम्स’ रणनीति की ओर है। आने वाले समय में यह रणनीति काफी ज़्यादा सफल हो सकती है।

इसके साथ ही हैवेल्स इंडिया औद्योगिक और घरेलू सर्किट संरक्षण उपकरण, केबल और तार, मोटर्स, पंखे, मॉड्यूलर स्विच, घरेलू उपकरण, एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर, पावर कैपेसिटर, घरेलू, वाणिज्यिक और ल्यूमिनेयर जैसे कई प्रोडक्ट्स का निर्माण करता हैं।

अब भी कंपनी के काफी सारे ग्राहक है। आने वाले समय में कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

मिली जानकारी के आधार पर Havells Share Price Target 2024 First Target ₹1474, Second Target ₹1505 पूरा कर सकती है।

Havells Share Price Target 2024
First Target₹1474
Second Target₹1505

Havells Share Price Target 2025

जैसे की आप सभी जानते है, की हैवेल्स लिमिटेड 5 ब्रांडों का स्वामित्व और संचालन करती है। जिसके अंतर्गत हैवेल्स, क्रैबट्री, लॉयड, स्टैंडर्ड और आरईओ शामिल हैं।

कंपनी पूरी मेहनत एवं लग्न से इन प्रोडक्ट्स में सुधार कर अपनी डिमांड को बरक़रार रखने में लगी हुई है। यह काफी बड़ी कंपनी है। जिसमे 23 शाखाओं/प्रतिनिधि कार्यालयों के साथ 50 से अधिक देशों में 6,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ वैश्विक उपस्थिति है।

विशेषज्ञ द्वारा मिली जानकारी के आधार पर Havells Share Price Target 2025 First Target ₹1540, Second Target  ₹1565 बना  सकती है।                                                         

Havells Share Price Target 2025
First Target₹1540
Second Target₹1565

Havells Share Price Target 2026

इस कंपनी को शहरीकरण, विद्युतीकरण, युवा जनसांख्यिकी, और ब्रांडों के लिए उपभोक्ता आकांक्षा जैसे कारकों द्वारा समर्थित एक बाजार नेता होने का भरोसा है।

इसके अलावा, ऑटोमेशन की मदद से, कंपनी ने ग्राहकों को खुश करना, बेहतर चैनल पार्टनर संबंध हासिल करना और कर्मचारियों के साथ जुड़ाव में सुधार करना जारी रखा है।

इन सभी खूबियों को कंपनी रखती है, तो आने वाले समय में काफी ज़्यादा ग्रो कर सकती है। तो हो सकता है की Havells Share Price Target 2026 First Target ₹1620, Second Target ₹1670 पूरा कर सके।      

Havells Share Price Target 2026
First Target₹1620
Second Target₹1670

Havells Share Price Target 2030

लम्बे समय के नज़रिए से कंपनी काफी बेहतर रिटर्न दे सकती है। कुकी लगातार बढ़ती हुई नज़र आ रही है। इस समय  भी कंपनी के स्टॉक काफी ज़ादा है।

तो आने वाले समय के लिए तो आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते है। यदि निवेशक हैवेल्स इंडिया कंपनी में निवेश करते है। तो काफी बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते है। परन्तु अआप सभी निवेश करने से पहले कंपनी की वित्तीय इस्तिथि से जुड़ी जानकारी ज़रूर प्राप्त करें उसके बाद एक सही फैसला लें।

मिली जानकारी के आधार पर Havells Share Price Target 2030 First Target ₹2380, Second Target   ₹2450 बना सकती है।                                                           

Havells Share Price Target 2030
First Target₹2380
Second Target₹2450

Havells Limited Business Model

हैवेल्स लिमिटेड निम्नलिखित कार्यक्षेत्रों में कार्य कर रही है। जो की कुछ इस प्रकार है:-

  • पंप
  • स्विच
  • प्रकाश
  • एयर कूलर
  • स्विचगियर्स
  • लचीले केबल
  • उपकरण
  • प्रशंसक
  • व्यक्तिगत विकास
  • लॉयड कंज्यूमर ड्यूरेबल्स
  • पानी गरम करने की मशीन
  • पानी शुद्ध करने वाला यंत्र

Strength Of Havells  Limited
  • इस कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में 27.35% का स्वस्थ आरओसीई बनाया है।
  • इसके साथ ही कंपनी का अभिरुचि रेडियो 16.91 रहा है।
  • कंपनी पर किसी भी तरह का क़र्ज़ नहीं है।  और साथ ही कंपनी की उच्च प्रमोटर होल्डिंग 59.47 % है।
  • Havells India Limited का EPS साल दर साल बढ़ रहा है। कंपनी का कॅश कन्वर्सेशन साइकिल 3.96 रहा है।

Weaknesses of Havells Limited
  • यह कंपनी 37.29 के उच्च ईवी/एबिटडा पर अपना काम जमा रही है।
  • इसके सतह ही कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में 8.61 % की खराब रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है।
  • हैवेल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा कॉपर और एल्युमीनियम जैसी वस्तुओं की खपत पर निर्भर है। जिस कारण उनकी कीमतों में उच्च अस्थिरता अल्पावधि में मार्जिन को प्रभावित कर सकती है।
  • इस कंपनी की बिक्री पिछले 3 वर्षों में द्धि संतोषजनक नहीं है।

Shareholding of Havells Limited 

नीचे दी गई टेबल के माध्यम से आप हैवेल्स लिमिटेड की शेयरधारिता की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। जो कि कुछ इस प्रकार है :-

Shareholding of Havells Limited 
धारक का नाम       शेयर होल्डिंग
FII24.9%
DII8.1%
PUBLIC7.5%
OTHERS   0%
Promoters59.5%

Last 5 Years Annual Report Of Havells Ltd
YearAnnual Report
Havells Ltd Annual Report 2018 – 2019Click Here
Havells Ltd Annual Report 2019 – 2020Click Here
Havells Ltd Annual Report 2020 – 2021Click Here
Havells Ltd Annual Report 2021 – 2022Click Here
Havells Ltd Annual Report 2022 – 2023Click Here

Competitors of Havells Limited

नीचे हमने आपको हैवेल्स लिमिटेड के मुख्य प्रतियोगियों की जानकारी दी है। जो कि इस प्रकार है:

  • फिनोलेक्स केबल
  • पॉलीकैब इंडिया
  • बीपीएल लिमिटेड
  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज
  • ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड
  • बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

Havells Limited का भविष्य

यदि निवेशक लम्बे समय के नज़रिए से देखते है, तो आने वाले समय मेंHavells Limited  अच्छा रिटर्न दे सकती है। क्यूंकि इस समय भी कंपनी का शेयर काफी अच्छा है, तो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न मिले ऐसी उम्मीद की जा सकती है।

फिर भी निवेशकों को हमारी यह राय है, की वह केवल Havells Share Price Target के आधार पर ही निवेश न करें।  निवेशकों को चाहिए की वह निवेश करने से पहले कंपनी की आर्थिक स्तिथि से जुड़ी जानकारी ज़रूर प्राप्त करें।


FAQ’S :-

Q1. हैवेल्स एक कर्ज मुक्त कंपनी है ?

Ans :- इस कंपनी पर ₹492.20 करोड़ का कर्ज है।

Q2. हैवेल्स कंपनी क्या करती है ?

Ans :- हैवेल्स इंडिया लिमिटेड एक प्रमुख फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FMEG) कंपनी है।

Q3. हैवेल्स एक अच्छी कंपनी है ?

Ans :- इस कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है। कंपनी का प्रबंधन बहुत अच्छा 
है और निरंतर आधार पर अच्छे परिणाम दे रहा है।

Q4. Havells Share Price Target 2023

Ans :- First Target ₹1320, Second Target ₹1565

Q5. Havells Share Price Target 2030

Ans :- First Target ₹2380, Second Target ₹2450

Conclusion :-

आज के इस लेख के तहत हमने आपको हैवेल्स शेयर प्राइस टारगेट से जुड़ी सभी जानकारी दी है।

हम उम्मीद करते हैं, कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और अपने लेख की मदद से काफी जानकारी प्राप्त की होगी।

यदि आपको इस विषय से जानकारी प्राप्त करने में किसी समस्या का सामना करना पड़ा है। तो आप कमेंट के तहत अपना प्रश्न पूछ सकता है। हम एवं हमारी टीम सदैव अपने पाठकों की सेवा हेतु तत्पर है।


Also Read :- 

Leave a Comment