Ghanshyam Tech Net Worth, Wiki, Age, Bio, Profit & Secrets

Ghanshyam Tech Net Worth :- इस समय सभी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं और लगातार निवेशकों की संख्या बढ़ती जा रही है। यदि आप भी महान निवेशकों की लिस्ट में शामिल होना चाहते है। तो उसके लिए आपको Share market से जुड़ी सभी जानकारी होनी चाहिए।

इन निवेशकों की लिस्ट में काफी ऐसे नाम शामिल है, जोकि एक बहुत गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते है, परन्तु अपनी सूझ भूझ और मेहनत से शेयर मार्किट के इस खेल में महारत हासिल कर चुके है।

ऐसे ही लोग शेयर मार्किट में पहला कदम रखने वाले निवेशकों के लिए प्रेरणा बन सकते है।

तो चलिए बिना समय गवाए शेयर मार्किट के माहिर निवेशक Ghanshyam Yadav के बारे में जानते है।

आज के इस लेख के तहत हम आपको Ghanshyam Tech Net Worth, Wiki, Age, Bio, Profit & Secrets से जुड़ी जानकारी देने वाले है।


Ghanshyam Yadav Trader

Ghanshyam Tech Photo

Ghanshyam का पूरा नाम घनश्याम यादव है। इनका जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक गरीब परिवार में हुआ था। इन्होने अपनी शुरूआती पढ़ाई दर्शन से की। इसके बाद उन्होंने अपनी High School की पढ़ाई Mumbai से की जो की Maharastra में स्तिथ है।

Ghanshyam Yadav ने हमेशा से एक सपना देखा की वह एक बड़े आदमी बने और ज़िन्दगी में कुछ करें। जिस कारण यह देवरिया से मुंबई रहने लगे। फिर वहीँ से इन्होने अपनी शिक्षा को जारी कर दिया।

घनश्याम जी मुंबई में अपने चाचा के बाटे के पास जाकर रहने लगे थे परन्तु उस समय ही मुंबई में काफी भयंकर बाड़ आ गई। जिससे उनके चाचा के बेटे का घर पानी से पूरा भर गया। जिस कारण इन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फिर भी इन्होने हार नहीं मानी और लगातार लगे रहें।

इसके बाद जब Ghanshyam Yadav जी ने अपनी शुरूआती पढाई ख़त्म की तो ग्रेजुएशन की पढाई शुरू कर दी। इस समय इनकी पढाई और अन्य खर्चे उठाने वाला कोई नहीं था। जिस वजह से इन्होने अपना खर्चा उठाने के लिए केवल दो हज़ार रुपयों पर चौकीदार की नौकरी की थी।


Key Highlights of Ghanshyam Yadav

NameGhanshyam Yadav
Date Of Birth       1990
Age         33 Year
Birthplace  Uttar Pradesh (India)
Father Occupation       Farmer
Religion Hindu
Weight70 kg.  
Height    5.5 feet.
Wife OccupationHomemaker
Family Father, Mother, Wife and Kids
HomeTownDeoria, Bihar (India)
EducationB.Tech (Graduate)
Ghanshyam Tech Net Worth  100 cr. (Estimated)
Income   1.5 cr.+ (Monthly)

Ghanshyam yadav Age – Ghanshyam Yadav की कितनी आयु है ?

इस समय घनश्याम यादव जी की आयु 33 वर्ष के करीब है।


Ghanshyam Tech Office Address कहाँ है ?

घनश्याम टेक का ऑफिस मुंबई ( Mumbai ) में है।


Ghanshyam Tech Contact Number क्या है ?

अभी तक Ghanshyam Tech ने अपना Contact Number साझा नही किया है। लेकिन आप उनसे Twitter और Telegram पर संपर्क कर सकते हो।


घनश्याम यादव जी का Trading का सफर कैसे शुरू हुआ ?

जब उन्होंने कॉलेज में प्रवेश किया, तो इस समय इनके कई सरे नए दोस्त बने। एक दिन घनश्याम अपने एक कॉलेज के दोस्त के घर गए। जहा उन्होंने अपने दोस्त के पिता को कंप्यूटर पर कुछ करते हुए देखे।

आप अंदाज़ा भी लगा सकते है, की उस समय ट्रेंडिंग का कार्य इतना ज़्यादा नहीं, जितना की अब है, जिस वजह से उन्हें उनसे पूछा की वह क्या करते है ?

तो जब उन्हें पता चला की शेयर मार्किट भी कुछ है। तो उसके बाद यह Share market के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने लगे।


घनश्याम यादव का Carrier कहा से शुरू हुआ ?

Ghanshyam Yadav ने अपने ट्रेडिंग सफर की शुरुआत वर्ष 2010 से की थी। इन्हे शुरुआत के दो साल काफी ज़्यादा नुकसान हुआ परन्तु इन्होने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहें, फिर इनकी मेहनत रंग लाई और इन्होने एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

जब घनश्याम जी ट्रेडिंग की तो उन्हें कागि ज़्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा, जब उनकी एक जॉब से घर का खर्चा न चला, तो उन्होंने पोस्टर चिपकाने की नौकरी भी की पर उन्हें फिर भी हार नहीं मानी लगातार निवेश करते करते उन्हें सबकुछ दाव पर लगा दिया।

परन्तु इनकी पत्नी ने इनकी ट्रेडिंग की इतनी रूचि देखते हुए अपने गहनों को गिरवी रख दिया। फिर घनश्याम को trading करने के लिए पैसे दिए। इस बार घनश्याम को बहुत बड़ा फायदा हुआ।

उसके बाद से अब तक Ghanshyam Yadav को फायदा और थोड़ा बहुत नुकसान हुआ। इनकी इतनी मेहनत एवं लगन के कारण ही आज इनका नाम भारत के बड़े और सफल traders में आता है।

इसके साथ ही आपको यह भी बता दें, की इनके दो यूट्यूब चैनल है। जिस पर यह टार्डिंग से जुड़ी जानकारी देते है। यह इन यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी काफी पैसा कमाते है।


Ghanshyam Tech Net Worth

इन्होने ट्रेडिंग के क्षेत्र में कढी मेहनत कर अपना करियर बनाया है और इन पैसो से ही अपने परिवार और अपने सपनो को पूरा किया है।

आज उनके पास अपना खुदका काफी बड़ा घर, कार और अपना ऑफिस भी है। जिनको मिलाकर उनकी Net Worth 100 करोड़ रूपए से भी ऊपर है। यदि व्यक्ति मेहनत और हिम्मत नहीं हारता, तो वह ज़रूर सफल होता है।


Conclusion :-

हम उम्मीद करते है, की आज का लेख Ghanshyam Tech Net Worth आपको पसंद आया होगा और Ghanshyam Yadav उन सभी के लिए एक प्रेरणा बनेगे, जो शेयर मार्किट में प्रवेश करना चाहते है।

शुरुआत में तो इन्हे भी काफी नुकसान हुआ है उन्होने हार नही मानी और लगातार ट्रेडिंग जारी रखी। कोई भी व्यक्ति हो चाहे कितना ही समझदार क्यों न हो, वह अचानक से सफलता प्राप्त नहीं करता है।

तो यदिा आपको इस लेख से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में किसी समस्या का सामना करना पड़ा हो, तो आप कमेंट के तहत अपना प्रश्न पूछ सकते है। हम एवं हमारी टीम सदैव अपने पाठकों की सेवा हेतु तथपर है।


Read Also :-

Leave a Comment