Exide Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Exide Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 :- दोस्तों, इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे, कि Exide Share के 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 मे Target Share Price क्या होगा और भविष्य में Exide Share कैसा प्रदर्शन करेगा ?

इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे, कि भविष्य के नजर से Exide Share कैसा रहेगा और आपको Exide Share मे निवेश करना चाहिए या नही ?

तो यदि आप जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़िये और चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं.


Exide company से जुडी कुछ जानकारी  

Exide company को आज से 76 साल पहले वर्ष 1997 में स्थापित किया गया था। वर्तमान समय में इस company का मुख्यालय भारत देश के वेस्ट बंगाल के कोलकाता में है।

इस company के द्वारा बैट्रियो की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है वर्ष 2018 मैं इस company का नेट प्रॉफिट ₹668 crore बना था।

इस company का उत्पाद भारत के साथ ही अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है भारत के साथ ही इस company ने अन्य देशों में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है।

यह एक भारतीय पब्लिक company है, जिसका शेयर खरीद कर कोई भी इसमें हिस्सेदारी ले सकता है। इस company का रेवेन्यू 2021 – 2022 तक का ₹12,851 crore हैं।


Exide Share Price Graph

Exide Share Price Graph

Exide Share Price Target 2023

एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड company ऑटोमोटिव और औद्योगिक लेड-एसिड बैटरी का निर्माण करने के लिए सबसे ऊपर आती है, यह भारत की स्थिति है तथा वही पूरी दुनिया में इस company के द्वारा निर्माण प्रक्रिया में इस industry मे चौथा स्थान है।

हाल हीं में इस company को लेकर कुछ जानकारी जानने को मिली है, जो कि कुछ इस प्रकार है Exide Share Price Target 2023 में इसका पहला टारगेट शेयर ₹200 नज़र आएगा तथा वही वर्ष के अंतिम तक दूसरा टारगेट शेयर ₹220 नज़र आ सकता हैं।

लेकिन किसी भी company का share price तब इनक्रीस होगा जब वह company अच्छा खासा profit हासिल करेगी अगर यह company अच्छा खासा profit हासिल करती है तो ऐसे में इसका share price जरूर बढ़ सकता है।

company के द्वारा 90% तक revenue generate केवल और केवल भारत के द्वारा ही किया जाता है और कुछ प्रतिशत revenue यह company भारत के बाहर से भी जनरेट करती है।

यह आंकड़े इंटरनेट पर मौजूद जानकारी से लिए गए हैं। company भारत के साथ ही विदेशी market में भी अपनी पकड़ बनाने के लिए काफी प्रयास कर रही है। जिसके लिए वह काफी पैसा खर्च कर रही है।

Exide Share Price Target 2023
First Target₹200
Second Target₹220

Exide Share Price Target 2024

जैसा कि कहा जा रहा है, कि आने वाले सालों में electronic से चलने वाले वाहनों की संख्या बढ़ सकती है। जिसके चलते वाहनों के लिए बैटरी की आवश्यकता होगी। 

तो जैसे-जैसे आने वाले समय में electronic उत्पादों की मांग बढ़ेगी वैसे वैसे इस company की growth को देखा जा सकता है।

कहा जा रहा है, कि Exide Share Price Target 2024 मैं पहला टारगेट share price ₹250 तथा दूसरा टारगेट share price ₹280 करीब ही रहेगा।

यदि आने वाले समय में यह company अपने बिजनेस को अच्छे से विस्तार कर पाती है तो ऐसे में company की वृद्धि को कोई नहीं रोक सकता है, क्योंकि अभी से electronic वाहनों का परिचालन शुरू हो चुका है इन सभी को देखकर लगता है कि आने वाले भविष्य में electronic वाहन का सबसे अधिक उपयोग किया जाएगा

जैसा कि company के शेयर में कुछ समय से गिरावट आई हुई है, लेकिन आगे चलकर यह गिरावट उछाल का रूप ले लेगी, लेकिन इसके लिए company को सही रणनीति बनाकर कार्य करना होगा तत्पश्चात ही शेयर में उछाल संभव है।

वैसे वर्तमान समय में यह company ऐसी परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए तैयार बैठी है। जैसे ही इस company को कुछ भी हलचल दिखती है, यह company जरूर कुछ ना कुछ अच्छा करेगी।

Exide Share Price Target 2024
First Target₹250
Second Target₹280

Exide Share Price Target 2025

Exide company ने वर्तमान समय में बेहतरीन customer बेस बनाया हुआ है तथा इनकी process जारी है, यह company कैसे भी करके market में अपनी और भी अच्छी पकड़ बनाने के लिए प्रयास कर रही है, जिसे देखकर लगता है, कि Exide Share Price Target 2025 में पहला टारगेट share price ₹320 और दूसरा टारगेट share price ₹360 के आस पास ही रहेगा।

इस company के द्वारा 4 wheeler, 3 wheeler, 2 wheeler और हर एक के लिए product को बनाया जाता है इसी वजह से वर्तमान समय में इस company के Customer बड़ी-बड़ी कंपनियों से है।

वर्तमान समय में company लगातार नए-नए customer को जोड़ने में लगी हुई है, इसलिए इस company के द्वारा connection बनाए जा रहे हैं।

जैसे-जैसे इस company के connection और अधिक बनते जाएंगे, वैसे-वैसे इस company के customer बनते जाएंगे और फिर यह company अच्छी खासी growth हासिल करेगी जिसका सीधा profit शेयर holders को भी मिलेगा। और इसी वजह से काफी निवेशकों के द्वारा इस company में निवेश किया गया है ताकि उन्हें समय पर अच्छा-खासा रिटर्न मिल सके।

Exide Share Price Target 2025
First Target₹320
Second Target₹360

Exide Share Price Target 2026

पिछले कुछ सालों में lithium ion battery की डिमांड market में कुछ ज्यादा बड़ी है और यह electronic विकल की वजह से बड़ी है।

जिसके बारे में जैसे ही इस company को पता चला उसके बाद इस company ने market की डिमांड के अनुसार एक बड़े स्तर पर काफी तेजी से lithium ion battery का कार्य शुरू कर दिया है।

इन सभी से लगता है, कि Exide Share Price Target 2026 मैं company का पहला टारगेट ₹410 तथा वहीं दूसरा टारगेट ₹490 जरूर रहेगा।

Lithium ion battery segment के लिए company नई नई technology का उपयोग कर रही है ताकि कैसे भी करके यह market में अपनी पकड़ बना सके अभी हाल ही में Exide company के द्वारा चाइना की company Svolt Energy मैं भी partnership की है ताकि दोनों मिलकर एक अच्छा उत्पाद ग्राहक को प्रदान कर सके।

नई नई technology को जोड़ने के साथ ही यह company technology के लिए खुद को काफी हद तक update भी कर रही है इन सभी को देखकर ऐसा लगता है, कि आने वाले समय में इस segment के अंदर जरूर इस company की अच्छी पकड़ होगी।

Exide Share Price Target 2026
First Target₹410
Second Target₹490

Exide Share Price Target 2030

Exide Industries के द्वारा अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भारत के साथ साथ ही अन्य देशों पर भी कार्य किया जा रहा है company चाहती है, कि कैसे भी करके भारत के साथ साथ ही अन्य देशों में भी इसका अच्छा खासा एक बड़ा market बन सके इसके लिए वर्तमान समय में यह company दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ partnership करती नजर आ रही है।

जिसे देखकर ऐसा लगता है, कि Exide Share Price Target 2030 में company का पहला टारगेट शेयर ₹1200 तथा वही company का दूसरा टारगेट शेयर ₹1325 जरूर रहेगा।

जैसे-जैसे market में बैटरी की मांग बढ़ रही है वैसे वैसे company अपनी रणनीति बनाती हुई नजर आ रही है, company के द्वारा अलग-अलग लोकेशन पर manufacturing का सेटअप किया जा सकता है। manufacturing सेटअप के लिए company ने investment की प्रक्रिया आज से कुछ साल पहले ही शुरू कर दी थी।

जैसे-जैसे company के द्वारा कुछ भी निर्णय लिए जा रहे हैं, उन्हें देखकर अनेक सारे निवेशकों के द्वारा company में निवेश किया जा रहा है।

सभी को उम्मीद है, कि भविष्य में यह company जरूर शेयर फोल्डर्स को काफी फायदा देगी क्योंकि भविष्य में electronic कार electronic बाइक इसके अतिरिक्त भी electronic में बहुत कुछ होने वाला है।

Exide Share Price Target 2030
First Target₹1200
Second Target₹1325

Exide Share Price Target 2023,2024,2025,2026, 2030

YearTarget 1.Target 2.
2023₹200₹220
2024₹250₹280
2025₹320₹360
2026₹410₹490
2030₹1200₹1325

Exide Company की Strength

दोस्तों अब बात आती है इस company की वित्तीय ताकत के बारे में की वर्तमान समय तक इसकी वित्तीय ताकत क्या है। और यह company वित्तीय ताकत से कितनी मजबूत है।

  • दिसंबर 2022 में इस company के द्वारा 35.39B का रेवेन्यू जनरेट किया गया था।
  • वहीं दिसंबर 2022 में इस company ने Net Income 1.99B की थी।
  • इस company का MARKET CAP 160.31B₹ हैं।

Exide Share Holding Pattern

Exide Share Holding Pattern
Promoters45.99%
FIIs11.95%
NRIs0.6%
Mutual Funds10.78%
DIIs12.53%
Public12.76%
Corporate Bodies4.8%
Others0.59%

FAQ,S :-

Q1. भविष्य के नजर से Exide Share कैसा रहेगा ?

Ans :- Exide Industries जिस  प्रकार से नई नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करके अपनी बैटरी की 
quality को बेहतर बनाने के साथ साथ नए मार्किट में भी अपने business को बढ़ा रही है। इसे 
देखकर यह प्रतीत होता है, कि भविष्य में कंपनी अपने बिजनेस की अच्छे से विस्तार करेगी। और 
इसका फायदा कंपनी को लंबे समय में जरूर होगा, तो इसी वजह से भविष्य के नजरिए से Exide 
Share मे निवेश करना सही रहेगा।

Q2. कब Exide Share में निवेश करना सही रहेगा ?

Ans :- Exide Share मे निवेश करना तब सही रहेगा जब Exide Share में थोड़ा बहुत गिरावट का 
माहौल हो, तब आप थोड़ा थोड़ा Exide Share लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते हैं।

Q3. क्या Exide Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं ?

Ans :- डिविडेंड के मामले में Exide Share को देखा जाए तो Exide बहुत ही अच्छी शेयर नजर 
आता है, कंपनी अपने सभी shareholder को हर साल बहुत ही अमाउंट dividend के रूप में 
देती है, तो यदि आप इस शेयर में निवेश करते हैं तो आपको भी अच्छा खासा dividend मिल सकता है।

Conclusion :-

दोस्तों, इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं, कि Exide Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026,2030 मे क्या रहेगा और आपको Exide Share मे निवेश करना चाहिए या नही।

तो यदि आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े होंगे, तो हमें उम्मीद है, कि अब आप जान चुके होंगे, कि भविष्य के नजर से Exide Share कैसा रहेगा।


Also Read :-

Leave a Comment