About Us

नमस्कार दोस्तों, पैसा कमाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है पैसे को बचाना और सही जगह निवेश करना। लेकिन भारत देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनको पैसे का निवेश कहां करें ? इस बारे में जरा भी जानकारी नहीं है।

Sharebazaarupdate.com एक ऐसी वेबसाइट या फिर एक ऐसा माध्यम है, जिसकी सहायता से आप अपने पैसे को कहां-कहां पर इन्वेस्ट कर सकते हो, इन सब के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

अगर आप इस वेबसाइट पर आकर प्रतिदिन अपनी जानकारी में इजाफा करते हैं, तो आप यह जान सकेंगे, कि पैसे का निवेश हमें कहां करना चाहिए ? ताकि भविष्य में हम दौलतमंद बन सके।

लेखक के बारे में –

मेरा नाम राहुल कादयान है। मैं गुरुग्राम ( हरियाणा ) का रहने वाला हूं। मैंने B.com, M.com – ABST और CA की पढ़ाई की हुई है।

कॉमर्स बैकग्राउंड होने के कारण मुझे शुरुआत से ही Share Marekt, Mutual Funds, निवेश इत्यादि का बहुत अधिक शौक रहा है और मुझे इसमें काफी अनुभव भी हो गया है।

अब मैं Sharebazaarupdate.com Blog की सहायता से आप लोगों को अपनी जानकारियां साझा करना चाहता हूं। यह ब्लॉग मैंने मई 2023 में शुरू किया है। इस ब्लॉग पर मैं आपको शेयर मार्केट से संबंधित हिंदी में सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करूंगा।


Sharebazaarupdate.com पर आने के लिए आपका धन्यवाद। हम उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारे Blog द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी।

अगर आपका हमारे इस Blog से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो आप हमें नीचे दिए गए ईमेल की सहायता से संपर्क कर सकते हैं।

Email ID :- Rahulkadiyan365@gmail.com